Bihar News: मधुबनी के झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर 13 नवंबर से शुरू होगा परिचालन, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
PM Narendra Modi: 13 नवंबर को नरेंद्र मोदी दरभंगा में एम्स के शिलान्यास के साथ ही झंझारपुर-लौकहा रेलखंड का लोकार्पण भी करेंगे. रेलवे ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है.
Jhanjharpur Laukha railway Line: मधुबनी जिले के झंझारपुर-लौकहा रेलखंड का उद्घाटन 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस लंबे समय से प्रतीक्षित रेल सेवा की शुरुआत से क्षेत्र के लोगों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है. आठ सालों से इस परियोजना के अधूरे रहने से लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब इस रेलखंड के शुरू होने से विद्यार्थियों, किसानों और आम लोगों में खुशी है, वहीं व्यापारियों के लिए भी राहत का समय आ गया है. इसके साथ ही घोघरडीहा स्टेशन पर सहरसा-आनंद विहार-सहरसा विशेष गाड़ी का ठहराव भी होगा.
13 नवंबर से शुरू होगा परिचालन
आगामी 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे के दौरान रिमोट के जरिए इसका उद्घाटन करेंगे. रेलवे ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर को नरेंद्र मोदी दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करेंगे और विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इसी कार्यक्रम के दौरान ही झंझारपुर-लौकहा रेलखंड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण और ट्रेन के परिचालन का उद्घाटन करेंगे. झंझारपुर-लौकहा रेलखंड के लोकार्पण और उद्घाटनके लिए कार्यक्रम स्थल झंझारपुर जंक्शन होगा. झंझारपुर के टीआई एवं सीसीआई ने शनिवार को लौकहा एवं खुटौना जाकर वंहा के कम्प्यूटर से एक-एक टिकट निकालकर टिकट काउंटर का परीक्षण भी किया. टीआई हरीश कुमार ने बताया कि ट्रेन परिचालन शुरू होने से पहले यह सब तैयारी का एक हिस्सा है.
क्या कहते हैं स्थानीय निवासी
झंझारपुर-लौकहा रेलखंड के शुरू होने को लेकर स्थानीय खुटौना निवासी ने कहा कि इस रेलखंड पर जब जॉर्ज फर्नांडिस देश के रक्षा मंत्री थे, उस समय ही उनके एवं नीतीश कुमार के जरिए 2017 में इसे आमान परिवर्तन के लिए बंद किया गया था. इस रेलखंड पर मेगा ब्लॉक भी लगाया गया था. इसे बड़ी लाइन में बदलने और विद्युतीकरण करने के कारण इसकी सेवा करीब 7 साल से अधिक तक बंद रही. वर्तमान समय में चीन और नेपाल से बहुत अच्छे संबंध न होने के बाबजूद इसे क्यों अभी तक अनदेखा किया गया ये समझ से परे है. इंडो नेपाल बॉर्डर पर अवस्थित ये रेलखंड सामरिक, सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी बहुत ही महत्वपूर्ण है.
उद्घाटन का दिन निश्चित करने के बाद स्थानीय रेल प्रशासन के जरिए इसे टाल देने से स्थानीय निवासी काफी नाराज भी है. उन्होंने कहा कि स्थानीय सांसद और रेल विभाग मिलकर अविलंब इसको चालू करें नहीं तो जनता आंदोलन कर सकती है. उन्होंने कहा कि झंझारपुर-लौकहा रेल सेवा के 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए शुरू होने की बात कही जा रही है, इसका शुरू होना काफी सुखद होगा. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
विशेष गाड़ियों का होगा ठहराव
आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही झंझारपुर-लौकहा रेल खंड का उद्घाटन होना निश्चित हुआ था, जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 04031/04032 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा विशेष गाड़ी का ठहराव झंझारपुर-निर्मली रेल खण्ड अंतर्गत घोघरडीहा स्टेशन पर प्रदान करने का निर्णय लिया. सहरसा से खुलने वालीं सहरसा-आनंद विहार विशेष गाड़ी संख्या 04031 6 नवंबर 2024 से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को घोघरडीहा स्टेशन पर दोपहर 2:50 बजे आगमन तथा 2:52 बजे प्रस्थान निश्चित किया गया. वहीं गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार-सहरसा विशेष गाड़ी 8 नवंबर 2024 से घोघरडीहा स्टेशन पर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को सुबह 6:45 बजे आगमन तथा 6:47 बजे प्रस्थान करेगी.
ये भी पढ़ेंः Bihar bypolls 2024: 'लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम...', लालू यादव ने जैसे ही कहा झूम उठे बेलागंज के लोग