PM Modi in Bihar: आज बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 2024 की जीत के लिए जमुई से करेंगे चुनावी सभा की शुरुआत
PM Narendra Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के आगमन को लेकर बल्लोपुर मैदान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध है.
PM Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार (04 अप्रैल) को बिहार के जमुई आ रहे हैं. 2024 में जीत के लिए जमुई से पीएम मोदी चुनावी सभा की शुरुआत करेंगे. चप्पे-चप्पे पर निगरानी के लिए जमुई के खैरा प्रखंड स्थित बल्लोपुर मैदान को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है. इसी मैदान में पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे. जमुई लोकसभा सीट (Jamui Lok Sabha Seat) से चिराग पासवान (Chirag Paswan) के जीजा अरुण भारती (Arun Bharti) उम्मीदवार हैं.
पीएम मोदी की जमुई में चुनावी सभा को लेकर एनडीए के नेता लगातार बल्लोपुर मैदान का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे थे. बीते मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के साथ सांसद चिराग पासवान, मंत्री सुमित सिंह के साथ जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह भी पहुंचीं थीं. विशेष सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए डीएम राकेश कुमार और एसपी डॉक्टर शौर्य ने भी जायजा लिया था. लगातार जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है.
40 की 40 सीट पर जीत का दावा
सम्राट चौधरी ने कहा है कि जमुई की पावन धरती पर पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होने जा रहा है. इस बार बिहार की जनता उन्हें 40 में से 40 सीट जिताकर देगी. जमुई से ही पीएम मोदी की चुनावी सभा की शुरुआत होगी. जमुई को लेकर कहा कि यह स्थल हम लोगों के लिए शुभ रहा है. इस बार उम्मीद है कि पिछला रिकॉर्ड तोड़कर अरुण भारती एनडीए गठबंधन से जीतेंगे.
सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम
पीएम मोदी के आगमन को लेकर बल्लोपुर मैदान में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. पुलिस बल, सैनिक, अर्धसैनिक बल को लगाया गया है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चार अप्रैल को ट्रैफिक रूट चार्ट को तैयार किया गया है. बिना अनुमति के सभा स्थल तक जाने नहीं जा सकेंगे. सुबह 8 बजे से 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध है.
ऐसे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में दो-दो बार बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे लेकिन जमुई का यह मैदान बीजेपी के लिए खास माना जाता है. यहीं से पिछले चुनावों में बीजेपी ने विजय की शुरुआत की थी. इस बार भी 2024 के लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई ही आ रहे हैं. बता दें कि सात अप्रैल को पीएम मोदी बिहार के नवादा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ें- Pravin Togadia Controversial Statement: 'हिंदू अगर सो जाएगा तो मंदिर...', प्रवीण तोगड़िया ने दिया विवादित बयान