Narendra Modi Will Visit Bihar: एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आ रहे हैं. 24 फरवरी 2025 को पीएम बिहार के भागलपुर पहुंचेंगे और वहां किसानों को किसान निधि राशि वितरण करेंगे. ये बात केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कही. वहीं शुक्रवार को बिहार आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
'बिहार कृषि के मामले मे विकास कर रहा है'
पीएम के आगमन से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तैयारियों की समीक्षा करने 24 जनवरी को बिहार पहुंचे थे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने किसानों से बात करते हुए कहा कि बिहार कृषि के मामले मे विकास कर रहा है. हमने तीसरी बार समीक्षा की है. बिहार के किसानों के लिए और ज्यादा राशि मिलेगी. मखाना मशरूम शहद लीची की फसल अच्छी हो रही है और रिसर्च की जरूरत है. किसानों को सम्मान निधि वितरण करने के लिए 24 फरवरी को बिहार का दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और भागलपुर में उनका कार्यक्रम होगा, यह कार्यक्रम उनका संभावित है.
तकनीकी रूप से होगी बिहार में मखाना की खेती
शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमने चर्चा की है, किसानों को ठीक दाम देने के लिए हर दिशा में काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में सबसे अच्छी खेती मखाना की होती है और इसको लेकर हम लोग विशेष तैयारी कर रहे हैं. मखाना की खेती तकनीकी रूप से कैसे वृहद पैमाने पर हो, उसका व्यवसाय कैसे इंटरनेशनल मार्केट में हो इस पर हम लोग काम करने की तैयारी कर रहे हैं.
बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भागलपुर में तैयारियां जोरों पर हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तैयारियों का जायजा लिया है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. पीएम के दौरे को लेकर भागलपुर में प्रशासन पूरी तरह तैयार रहेगा.
ये भी पढ़ेंः यही वो शख्स हैं मुकेश जिनके लिए अंनत सिंह गए जेल, बताई गैंगवार की पूरी सच्चाई