PM नरेंद्र मोदी ने दी बिहार दिवस की शुभकामनाएं, कहा- विकास के नए आयाम गढ़ता रहे प्रदेश
कोरोना की वजह से इस बार भी बिहार दिवस पर किसी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं किया गया है. सरकारी स्कूलों में भी किसी भी तरह के कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया गया है.
पटना: बिहार के 109वें स्थापना दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही बिहार के विकास की कामना की है. बिहार दिवस के अवसर पर उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " बिहार दिवस की राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे."
पीएम मोदी से पहले सीएम नीतीश ने ट्वीट कर राज्यवासियों को बिहार शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, " बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का स्वागत करता हूं. जय हिंद-जय बिहार"
बिहार दिवस की राज्य के सभी निवासियों को ढेरों शुभकामनाएं। गौरवशाली अतीत और समृद्ध संस्कृति के लिए विशेष पहचान रखने वाला यह प्रदेश विकास के नित नए आयाम गढ़ता रहे।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2021
बता दें कि कोरोना की वजह से इस बार भी बिहार दिवस पर किसी प्रकार के समारोह का आयोजन नहीं किया गया है. सरकारी स्कूलों में भी किसी भी तरह के कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में सीएम नीतीश ने राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित के ज्ञान भवन के बाबू सभागार से बिहारवासियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान भी उनके साथ थे.
मालूम हो कि 109 साल पहले 22 मार्च को ही बिहार स्वतंत्र राज्य बना था और तब से ही इस दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाया जाता है. हालांकि, बिहार का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है. बिहार ज्ञान की धरती रही है. राज्य का इतिहास बहुत समृद्ध है.
यह भी पढ़ें -
केंद्र-बिहार में बीजेपी की साथी जेडीयू बंगाल-असम में अकेले लड़ेगी चुनाव, उम्मीदवारों को बांटे सिंबल बिहार: हत्याकांड के इकलौते गवाह की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या, आज कोर्ट में देनी थी गवाही