Bihar News: बिहार के 20 जिलों में बह रही जहरीली हवा, ग्रीन सिग्नल वाला पूर्णिया भी रेड अलर्ट पर
Bihar AQI: बिहार के चार जिले में रेड अलर्ट है, जिसमें पूर्णिया के अलावा शुरू दौर से हाजीपुर रेड अलर्ट के लिए बरकरार है. तो मुजफ्फरपुर भी पिछले चार दिनों से लगातार रेड पर है.
Poisonous Air In 20 Districts Of Bihar: पिछले करीब दो सप्ताह से राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों की हवा खराब हो चुकी है और अधिकांश जिलों में जहरीली हवा बह रही है. आज शनिवार को बिहार के 20 जिलों में जहरीली हवा बहने का आंकड़ा दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति हाजीपुर की है, जहां हर रोज रेड अलर्ट या उससे भी ज्यादा ज़हरीली हवा का आंकड़ा दर्ज किया जा रहा है. पूर्णिया जो लगातार साफ और स्वच्छ हवा वाला शहर माना जा रहा था और ग्रीन सिग्नल दर्ज किए जा रहे थे, वह आज रेड अलर्ट पर पहुंच चुका है.
पूर्णिया में आज 300 से पार AQI
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के अनुसार पूर्णिया में आज 300 से पार AQI दर्ज किए गए हैं, जो बहुत ज्यादा से भी ज्यादा खराब हवा के संकेत है. पूर्णिया में इससे पहले आंकड़ा 100 से नीचे था. आज बिहार के चार जिले में रेड अलर्ट है, जिसमें पूर्णिया के अलावा शुरू दौर से हाजीपुर रेड अलर्ट के लिए बरकरार है. तो मुजफ्फरपुर भी पिछले चार दिनों से लगातार रेड पर है. आज कटिहार में भी रेड अलर्ट दर्ज किया गया है. इसके अलावा राजधानी पटना सहित 10 जिले ऑरेंज पर हैं तो 6 जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रेड अलर्ट में हाजीपुर हर दिन की तरह आज भी सबसे ज्यादा आंकड़ा किया गया है. यहां 378 AQI प्रदूषण दर्ज किया गया है, जो बहुत ज्यादा खराब हवा के संकेत है. साथ ही रेड अलर्ट में कटिहार में 320 AQI, मुजफ्फरपुर 302 AQI और पूर्णिया में 301 AQI प्रदूषण दर्ज किया गया है. इसके अलावा ऑरेंज अलर्ट में सबसे अधिक भागलपुर में 284 AQI, पटना में 274, सहरसा में 268, बक्सर में 265, सासाराम में 258, समस्तीपुर में 250 ,बेगूसराय में 227, मुंगेर में 225, अररिया में 210 और छपरा में 203 AQI प्रदूषण दर्ज किया गया है, जो ज्यादा खराब हवा के संकेत है.
6 जगह पर आज येलो अलर्ट दर्ज
बिहार के 6 जगह पर आज येलो अलर्ट दर्ज किया गया है, जो खराब हवा के संकेत है. इसमें सबसे अधिक गया में 196 AQI, मोतिहारी में 190, किशनगंज में 181, अररेज में 139, सिवान में 111 और आरा में 103 AQI प्रदूषण दर्ज किया गया. बीते शुक्रवार को आरा में ग्रीन सिग्नल दर्ज किया गया था. ये स्वच्छ हवा का संकेत है, लेकिन आज वहां की भी हवा खराब हो चुकी है.
ये भी पढ़ेंः Prashant Kishor: मुजफ्फरपुर में कार्यकर्ता पर भड़क गए PK, आरजेडी का ले लिया नाम