NH पर केन बम बनाने का सामान मिलने के बाद पुलिस अलर्ट, इलाके में चला रही सर्च ऑपरेशन
एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि पुलिया के नीचे से बोरे में बन्द बम बनाने का सामान, डेटोनेटर और केन बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस नक्सल लिंक सहित अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले के एनएच-110 पर बुधवार को धामपुर पुलिया के नीचे से केन बम बनाने का सामान मिलने से पुलिस सकते में आ गयी है. सामान बरामद होने से फिलहाल एक बड़ी नक्सली वारदात विफल हो गई है, लेकिन लम्बे समय से नक्सली गतिविधियों से शांत जिले में एक बार फिर नक्सलियों की सुगबुगाहट से पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है. इस घटना के बाद एसपी मीनू कुमारी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
दरअसल, जिले के धामापुर गांव के समीप एनएच-110 के पुलिया के नीचे संदिग्ध अवस्था में बारे में सामान और केन को देख ग्रामीणों को शंका हुई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस को केन और बम बनाने का सामान देख मामला समझते देर न लगी. ऐसे में उन्होंने बम निरोधक दस्ता की मदद से सामान को बरामद कर लिया.
आसपास के इलाकों में किया फ्लैगमार्च
इधर, सामान बरामद करने के बाद पुलिस हरकत में आ गयी और बम निरोधक दस्ते के साथ आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया. वहीं, आसपास के गांव में फ्लैग मार्च भी किया. इस संबंध में एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि पुलिया के नीचे से बोरे में बन्द बम बनाने का सामान, डेटोनेटर और केन बरामद किया गया है.
कई बिंदु पर जांच कर रही पुलिस
उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस नक्सल लिंक सहित अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. घटनास्थल का स्वयं एसडीपीओ ने निरीक्षण किया है. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की भी मदद ली गई है. सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. बहरहाल, एनएच 110 पर केन बम को प्लांट करने की कोशिश को एसपी मीनू कुमारी गंभीरता से ले रही हैं और एहतियातन हर संभव कार्रवाई कर रही हैं.
यह भी पढ़ें -
मंत्री जी की नाराजगी के बाद बुके लेकर मंत्रालय पहुंचीं प्रधान सचिव, सूचना नहीं देने पर दो को किया निलंबित किसान आंदोलन के बीच कृषि कानून को लेकर JDU का दांव, बिहार के लिए की ये बड़ी मांग