मुजफ्फरपुर: सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने बिहार में महिलाओं की मांग पर शराबबंदी कानून लागू की थी. लेकिन बीते कुछ दिनों में अवैध शराब की तस्करी में महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका दिख रही है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का है, जहां पुलिस ने एक महिला सरपंच को अवैध शराब और लाखों रुपए नकद के साथ गिरफ्तार किया है.


इधर, पत्नी को गिरफ्तार होता देख सरपंच पति मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल, महिला सरपंच को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर सरैया एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने जिले के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन प्रखंड के बड़कागांव उतरी क्षेत्र पंचायत की महिला सरपंच सविता देवी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला सरपंच के पास से 7 लाख नकद और 600 लीटर अवैध शराब की खेप भी जब्त की है.


इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. फिलहाल महिला सपरपंच को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.


बता दें कि जिले में दो दिन पूर्व ही आंगनबाड़ी केंद्र में तहखाना बना कर शराब के कारोबार का पर्दाफाश हुआ था. इस मामले में उत्पाद विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविका के ऊपर मामला दर्ज किया गया था. अब महिला सरपंच की गिरफ्तारी बिहार में अवैध शराब के कारोबार में महिलाओं की भागीदारी दर्शा रही है.


यह भी पढ़ें -


सुशील मोदी को आई अरुण जेटली की याद, कहा- वो होते तो जरूर निकाल लेते किसानों की समस्या का हल

बिहार : घर में घुसकर लोको पायलट की गोली मारकर हत्या, पिता को बचाने आए बेटे को भी मारी गोली