Bihar News: बिहार के गोपालगंज में 22 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 76 पर FIR, क्या है मामला?
Gopalganj News: गोपालगंज के गोपालपुर थाना क्षेत्र का मामला है. बंधक बने युवक को मुक्त कराने के लिए पुलिस गांव पहुंची थी. इस दौरान पुलिस पर हमला कर दिया गया था.
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज में पुलिस ने बीते गुरुवार (19 दिसंबर) को 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र का है. बड़हरा गांव में एक मकान में बंधक बने युवक को मुक्त कराने के लिए पुलिस बुधवार (18 दिसंबर) को पहुंची थी. इस दौरान पुलिस की टीम पर ही हमला कर दिया गया था. इस हमले में थानेदार समेत नौ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पुलिस को स्थिति नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा था. इसमें पांच महिलाएं समेत 13 लोग घायल हुए थे. सबको कुचायकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. पुलिस पर हमले को लेकर ये बड़ी गिरफ्तारी हुई है.
यह है पूरा मामला?
बड़हरा गांव में सत्यनारायण सिंह और हृदया साह के बीच जमीन का विवाद है. बुधवार को हृदया साह का पुत्र राजेश कुशवाहा बाजार करने निकला. रास्ते में सत्यनारायण सिंह के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और मकान में बंद कर बंधक बना लिया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. डायल-112 को भी सूचना दी गई. मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और उग्र होकर मकान में बंधक बने युवक को मुक्त कराने और बंधक बनाने वाले लोगों को मकान से बाहर निकालने की मांग करने लगे.
स्थिति तनावपूर्ण देख डायल-112 ने थाने को सूचना दी. थानाध्यक्ष आशीष कुमार समेत अन्य पुलिस बल के जवान पहुंचे. गोपालपुर थाने से पुलिस के पहुंचते ही लोग और उग्र हो गए. लोगों ने पुलिस पर आरोपितों को बचाने का आरोप लगाया और जिस मकान में युवक बंधक बना था उस पर हमले की कोशिश की. पुलिस को बचाव और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
76 लोगों पर एफआईआर दर्ज
पुलिस पर हमले को लेकर 76 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. 22 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर सभी आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने दोनों पक्ष के विवाद को सुलझाने के लिए थाने पर आयोजित जमीन विवाद के जनता दरबार में भी बुलाया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Jamin Survey: भूमि विवाद के निपटारे में पटना फिसड्डी, 5 जिलों में सुधार नहीं, बाकी जगहों का क्या है हाल?