दरभंगा: बिहार के दरभंगा में बुधवार को जेवर की दुकान से हुए 5 करोड़ रुपये के सोना लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घटना के चौथे दिन जिला पुलिस ने लूटकांड में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लाइनर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने इस पूरे वारदात को अंजाम देने में अपराधियों की मदद की थी. इस बात की पुष्टि दरभंगा एसपी बाबू ने की है. दोपहर 2 बजे के बाद पुलिस इस संबंध में पीसी कर विस्तृत जानकारी दे सकती है.


मिली जानकारी के अनुसार घटना में शामिल मुख्य आरोपी दरभंगा का ही सोना कारोबारी है और उसी की मदद से पूरी घटना को अंजाम दिया गया है. सात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस फिलहाल बिहार के मधुबनी जिले के जयनगर में बाकी बचे अपराधियों को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है.


बता दें कि दरभंगा शहर के नगर थाना के बड़ा बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसायी सुनील लाल की दुकान अलंकार ज्वेलर्स से बीते 9 दिसंबर को अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसमें 14 किलो सोना और कुछ कैश की भी लूट की गई थी. घटना सुबह करीब 10.30 बजे हुई थी.


6 की संख्या में आए अपराधियों ने भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर लूट की इस बड़ी घटना को अंजाम दिया था.


मालूम हो कि गुरुवार को लूटकांड की जांच के लिए पटना से एसटीएफ और सीआईडी की टीम दरभंगा पहुंची थी. दरभंगा आईजी अजिताभ कुमार की नेतृत्व में कई एजेंसियों की टीमें जांच में लगी थी. गुरुवार को सीआईडी के डीआईजी रत्न मणि संजीव दरभंगा पहुंचे थे और घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की थी.


सीआईडी के डीआईजी रत्न मणि संजीव ने कहा था कि इस बड़े लूट कांड की जांच कई एजेंसियां एक साथ मिलकर कर रही हैं. उन्होंने कहा था कि वे लोग अपराधियों के काफी करीब पहुंच चुके हैं. गुरुवार की देर रात तक लूट कांड के लाइनर का पता लग सकता है और वारदात का खुलासा कभी भी हो सकता है. बशर्ते कि जो अपराधी इस कांड में संलिप्त हैं वे पकड़ में आ जाएं.


डीआईजी ने कहा था कि इस घटना में काफी दिनों से दुकान की रेकी की जा रही थी. लूटकांड का लाइनर व्यवसायी का कोई करीबी व्यक्ति होगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा था कि इस घटना में बाहर का कोई गिरोह शामिल है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: शौच के लिए गई नाबालिग से गैंगरेप के बाद गला घोंटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

CM नीतीश के गृह जिले में शराबी सफाईकर्मी ने चढ़ाई वर्दी, बोला- हम हैं थानेदार, थानाध्यक्ष मेरा...