Amit Shah के नाम की फेक ID बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने उठाया, JDU ने किडनैपिंग का लगाया आरोप
गृह मंत्री अमित शाह की फेक ट्विटर आईडी बनाकर बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई थी, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
गोपालगंज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम की फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, इस मामले पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है. एनडीए का घटक दल जेडीयू ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. जेडीयू ने आरोप लगाया है कि युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है, बल्कि पुलिस ने उसे किडनैप किया है.
गौरतलब है कि बैकुंठपुर के पूर्व विधायक और बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर महम्मदपुर थाने में लिखित तहरीर दी थी. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देउकली गांव निवासी विक्की कुमार सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. उधर, विक्की की गिरफ्तारी की खबर पर जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मनजीत सिंह अपने समर्थकों के साथ महम्मदपुर थाने में देर रात धरना पर बैठ गए.
JDU के पूर्व विधायन के कहा- 'सुशासन' की सरकार में पुलिस बेलगाम
जेडीयू नेता ने पुलिस की कार्रवाई को अनुचित बताया है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि बगैर प्राथमिकी दर्ज किए पुलिस ने राजनीतिक दबाव में युवक को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नहीं किडनैपिंग है. इस दौरान उन्होंने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुशासन की सरकार में पुलिस बेलगाम हो गई है. मनजीत सिंह ने कहा कि पुलिस जनता को न्याय दिलाने के लिए है. हम न्याय के लिए समर्थकों के साथ धरने पर बैठे हैं. इस दौरान जेडीयू के कई नेता और समर्थक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi के बयान को RJD ने बताया बचकाना तो जेडीयू ने कहा- चिंतन शिविर में अपनी चिंता करे कांग्रेस
एसपी ने कहा- कानून से बड़ा कोई नहीं
इधर, पुलिस ने रात में करीब एक बजे बॉन्ड भरवाकर विक्की को घर जाने के लिए सशर्त छोड़ दिया. हालांकि, शनिवार की सुबह 6:39 बजे पुलिस ने युवक को फिर हिरासत में ले लिया, जिसको बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई. इस मामले पर एसपी आनंद कुमार ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. मामले की जांच की जा रही है. कंप्यूटर से फेक आईडी की तरह तस्वीर बनाकर टिप्पणी की गई थी.
क्या है पूरा मामला
गृह मंत्री अमित शाह का फेक ट्विटर आईडी बनाकर बैकुंठपुर के पूर्व विधायक और बिहार बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी के बारे में अभद्र टिप्पणी की गई थी. साथ ही मिथिलेश तिवारी का भी फेक टि्वटर आईडी बनाकर अमित शाह के फेक पोस्ट पर कमेंट किया गया था. इसकी शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले की जांच में जुट गई. इसके बाद पूछताछ के लिए मामले में विक्की सिंह को हिरासत में ले लिया.