रूपेश हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
एसएसपी ने कहा कि सौरभ केवल व्हाट्सएप कॉल से ही बात करता है. रितुराज की गिरफ्तारी के बाद ये लगातार अपने रिश्तेदारों के घर भागा फिर रहा था. यह भाग कर दिल्ली भी गया था.
पटना: बिहार में चर्चित रूपेश हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी को पटना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पीसी कर जानकरी की दी है. एसएसपी ने कहा कि मुख्य साजिशकर्ता रितुराज दो फरवरी को गिरफ्तार हुआ था. उस वक़्त हमें 22 दिन लगे थे. अब 50 दिन के बाद दूसरा आरोपी गिरफ्तार किया गया है.
एसएसपी ने कहा कि ऋतुराज ने पूछताछ में काफी सपोर्ट किया था. उसके निशानदेही पर ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी हो पाई है. आरोपी पटना के कंकड़बाग इलाके का रहने वाला सौरभ है, जो रितुराज का दोस्त है. उसके ऊपर पहले से दो मामले हैं और वो पहले जेल चुका है. उसके पास से एक पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद की गई है. एसएसपी ने बताया कि इस अपराधी का फोन भी घटना वाले दिन बंद था.
केवल व्हाट्सएप कॉल पर बात करता था आरोपी
एसएसपी ने कहा कि सौरभ केवल व्हाट्सएप कॉल से ही बात करता है. रितुराज की गिरफ्तारी के बाद ये लगातार अपने रिश्तेदारों के घर भागा फिर रहा था. यह भाग कर दिल्ली भी गया था. पुलिस इसकी गिरफ्तारी के लिए दिल्ली जा रही थी, तभी पता चला कि ये वापस लौट रहा है.
ऐसे में पुलिस ने ट्रैप बिछाया और कल रात उसकी गिरफ्तारी कुम्हरार गांव से की. ये रितुराज की ही तरह घर से अलग घर लेकर कुम्हरार में रहता था. इस मामले में हमारा कंसर्न बस इतना ही था कि किसी निर्दोष को सजा नहीं मिले. हमारे पास सौरव के खिलाफ काफी सबूत हैं. रितुराज की तरह इसने भी घटनाक्रम को बताया है, इसने भी गोली चलाई थी. आगे जरूरत पड़ी तो उसे रिमांड पर लिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि 12 जनवरी, 2021 को पटना के पुनाई चक निवासी इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की रोडरेज में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में चार लोग शामिल थे, जिनमें से दो रितुराज और सौरव की गिरफ्तारी हो चुकी है. जबकि दो अन्य की पटना पुलिस को अब भी तलाश है.