आरा: भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे ने सोमवार को बालू लदे ट्रकों से अवैध वसूली के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. इस रैकेट में धंधेबाजों के साथ एक थानेदार भी शामिल है जो फरार है और जांच में सही पाए जाने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. इस रैकेट संचालन में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज यादव के भाई अशोक यादव को गिरफ्तार किया है.


बताया जा रहा कि अशोक यादव सहार थाना के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. उसके घर छापेमारी की गई जहां से साढ़े सात लाख रुपये बरामद किए गए. एसपी राकेश कुमार दुबे ने कहा कि ट्रक मालिक सह चालक संजय यादव ने शिकायत की थी कि उनका ट्रक अरवल होते हुए सहार की ओर आ रहा था.


जांच में सही पाया गया मामला


सहार में कुछ लोग और पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ कर उनसे पैसा लिया और बकाए पैसे की डिमांड कर रहे थे. इसकी जानकारी के बाद डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान यह मामला सही साबित हुआ.


इसके बाद दलाल अशोक यादव के घर-घर छापेमारी की गई, जहां से साढ़े सात लाख रुपये बरामद किए गए. साथ ही जब्त मोबाइल में गाड़ी छुड़ाने संबंधित से लेकर दलाल एवं थानाध्यक्ष के बीच बातचीत का साक्ष्य भी मिला है.


थाना प्रभारी पर होगी विभागीय कार्रवाई


यह साबित करता था कि इसके वर्तमान सहार थानाध्यक्ष आनंद कुमार से डायरेक्ट संबंध हैं. दोनों की मिली भगत से यह अवैध कारोबार चलता था. जांच के बाद वर्तमान थाना प्रभारी आंनद कुमार को अविलंब निलंबित कर दिया गया है. थाना प्रभारी पर जो भी विभागीय करवाई होगी वह की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने गई पुलिस पर फायरिंग, हथियार समेत लाखों के सामान के साथ 6 गिरफ्तार


बिहारः दो हत्याओं से दहला हाजीपुर, सड़क के किनारे और रेलवे ट्रैक से शव मिलने के बाद मचा हड़कंप