Bihar News: 'कूल' बनने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचे बिल्डर और रिटायर्ड आर्मी जवान, जानें पूरा मामला
एसपी ने बताया कि कार्रवाई से पहले मजिस्ट्रेट में उनके आर्म्स की वेरीफिकेशन की. इस दौरान पता चला कि उनके हथियार का लाइसेंस 2019 में ही एक्स्पायर कर गया है और वे अवैध हथियार लेकर घूम रहे थे.
![Bihar News: 'कूल' बनने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचे बिल्डर और रिटायर्ड आर्मी जवान, जानें पूरा मामला Police arrested builder and retired army personnel in patna for showing arms during chhath ann Bihar News: 'कूल' बनने के चक्कर में सलाखों के पीछे पहुंचे बिल्डर और रिटायर्ड आर्मी जवान, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/ab67659f12ca9cec49ea42c711e2fc12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में शुक्रवार को हथियार प्रदर्शन करने के आरोप में त्रिमूर्ति बिल्डर के मालिक सहित फौज से रिटायर्ड दो जवानों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार किए गए तीनों छठ पूजा के दौरान नदी में नाव पर बैठ आर्म्स का प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. हालांकि, बिल्डर का ड्राइवर मौके पर से भागने में सफल रहा है.
हथियार और जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार बिल्डर का नाम राजनाथ उर्फ राजू जायसवाल है. जबकि एक्स आर्मी मैन संजीव तिवारी और अलख निरंजन प्रसाद बताए गए हैं. इनके पास से एक राइफल, एक बंदूक, दो पिस्टल सहित 20 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए दानापुर एसपी अभिनव धीमन ने बताया कि आरोपितों को छठ पूजा के दौरान नाव से हथियार लेकर घूमते हुए देखा गया, जिसके बाद कार्रवाई की गई.
Bihar News: जहानाबाद सदर अस्पताल में बवाल, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने खोया आपा, जमकर की तोड़फोड़
एसपी ने बताया कि कार्रवाई से पहले मजिस्ट्रेट में उनके आर्म्स की वेरीफिकेशन की. इस दौरान पता चला कि उनके हथियार का लाइसेंस 2019 में ही एक्स्पायर कर गया है और वे अवैध हथियार लेकर घूम रहे थे. ऐसे में सत्यापन के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गौरतलब है कि त्रिमूर्ति बिल्डर के मालिक राजू जायसवाल ने इस बार पंचायत चुनाव में भी ताल ठोकी थी. उन्होंने दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था. लेकिन उनकी हार हुई थी. इधर, इस संबंध प्रशासन की ओर से जारी एक विज्ञाप्ति में कहा गया है कि किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति का शस्त्र कैरी किया जाना आयुध नियम का उल्लंघन है. किसी व्यक्ति को उनके व्यक्तिगत जान-माल की सुरक्षा के लिए शस्त्र अनुज्ञप्ति निर्गत की जाती है. लेकिन अपनी शस्त्र अनुज्ञप्ति पर धारित शस्त्र का प्रयोग किसी अन्य व्यक्ति की सुरक्षा (निजी अंगरक्षक) के लिए किया जाना आयुध नियम का उल्लंघन है. इसी कारण उनपर कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ें -
अजब-गजब: जेसीबी और ट्रक लेकर आए चोर ले भागे 60 फीट लंबा पुल! रोहतास की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)