मुंगेर: धरहरा प्रखंड की अजीमगंज पंचायत के मथुरा गांव में बीते गुरुवार की रात 10 से 12 की संख्या में हथियार से लैस होकर पहुंचे नक्सलियों ने मुखिया परमानंद टुडू की गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस मामले में रविवार को पुलिस ने जिले के एसपी कुणाल के नेतृत्व में धरहरा के जंगलों में छापेमारी कर चार नक्सलियों को दबोच लिया. नक्सलियों ने पूछताछ के दौरान हत्या की बात स्वीकार की है. कहा कि उन्होंने ही अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.

दर्ज नहीं कराई गई थी प्राथमिकी


बता दें कि हत्या के बाद नक्सलियों के डर से ग्रामीण और परिजन दोनों सहम गए थे. इसके चलते नक्सलियों के खिलाफ किसी ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन पुलिस ने नक्सलियों के जोनल कमांडर प्रवेश दा समेत 21 नक्सलियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया. इसके बाद सर्च अभियान चलाकर चार नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई अब भी जारी है. पुलिस ने दावा किया है कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Bihar News: जीतन राम मांझी के भोज में शामिल होने से ब्राह्मणों का इनकार, भूखे मर जाएंगे लेकिन यहां खाना नहीं खाएंगे


चुनावी रंजिश में की गई थी हत्या


बता दें कि घटना के पीछे चुनावी रंजिश की बात कही जा रही है. मृतक के पिता श्यामसुंदर टुडू रेलवे से रिटायर्ड हो चुके हैं. उन्होंने कहा था कि उनके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा सेना में है. छोटा बेटा परमानंद टुडू था जो गांव में ही रहता था और खेती करता था. लगातार दो बार से मुखिया के लिए प्रयास कर रहा था. 2016 में भी मुखिया के लिए चुनाव में खड़ा हुआ था. उस समय भी नक्सलियों ने धमकाया था. उस समय भी परमानंद चुनाव लड़ा लेकिन हार गया था.


यह भी पढ़ें- Good News: बक्सर के हरिओम ने पेश की मिसाल, अब तक 3000 सांपों की बचाई जान, अब करने जा रहे ये काम