Aurangabad News: शमशेर नगर हत्याकांड में JDU का प्रदेश सचिव गिरफ्तार, पुलिस ने 8 घंटे के अंदर दबोचा
Bihar News: मामला दाउदनगर थाना क्षेत्र का है. मृतक की पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र निवासी मनोरंजन शर्मा के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले में पुलिस एक्शन में दिख रही है.
औरंगाबाद: जिले दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर में शुक्रवार की सुबह बाप और बेटे को गोली मार दी (Aurangabad News) गई, जिसमें बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस मामले में जेडीयू (JDU) के प्रदेश सचिव नन्हकू पांडेय को आरोपी बनाया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के आठ घंटे के अंदर ही आरोपी नन्हकू पांडेय गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस मामले को लेकर एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने जानकारी दी. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी
जानकारी देते हुए एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि सुबह पोखरा विवाद को लेकर मनोरंजन शर्मा और उसके पिता उपेंद्र शर्मा को गोली मारी गई. इस घटना में मनोरंजन शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि उपेंद्र शर्मा की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. इस मामले में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज बयान के बाद घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नन्हकू पांडेय को गिरफ्तारर लिया गया है.
पोखरा को लेकर हुआ था विवाद
एसपी ने बताया कि मामले में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और सभी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार नन्हकू पांडेय गांव के एक सरकारी पोखरे को भरवा रहा था, जिसका विरोध मनोरंजन शर्मा और उसके पिता उपेंद्र शर्मा कर रहे थे. इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया और गोलीबारी तक बात पहुंच गई. वहीं, घायल उपेंद्र शर्मा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.