Bihar News: मोतिहारी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, PFI का राज्य सचिव रियाज गिरफ्तार, NIA को काफी समय से थी तलाश
Bihar Police On NIA: पीएफआई सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस और एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, मोतिहारी में पुलिस ने शनिवार को पीएफआई सदस्य की गिरफ्तारी हुई है.
![Bihar News: मोतिहारी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, PFI का राज्य सचिव रियाज गिरफ्तार, NIA को काफी समय से थी तलाश Police arrested PFI state secretary Riyaz in Motihari NIA had been with him for long time Bihar News: मोतिहारी में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, PFI का राज्य सचिव रियाज गिरफ्तार, NIA को काफी समय से थी तलाश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/09/601de04fa3dfc53fb5a16370aa9b37441694246213034624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: काफी समय से फरार चल रहे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI ) के राज्य सचिव और एनआईए का वांछित रियाज मारुफ उर्फ बब्लू को शनिवार को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रियाज की गिरफ्तारी की पुष्टि पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने करते हुए कहा कि उसकी गिरफ्तारी चकिया के सुभाष चौक से की गई है. पुलिस फिलहाल उससे अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार फुलवारी टेरर मॉडल के बाद इसका नाम सामने आया था, इसके बाद इस पर जांच एजेंसियों की नजर थी. रियाज की गिरफ्तारी की सूचना एनआईए और एटीएस को दे दी गई है.
एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली थी गुप्त सूचना
मिली जानकारी के अनुसार रियाज मारुफ चकिया के सुभाष चौक पर मछली खरीदने गया था. इसकी गुप्त सूचना एसपी कांतेश कुमार मिश्र को मिली. एसपी ने तत्काल चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह और चकिया पुलिस को अलर्ट करते हुए निर्देश दिए. चकिया डीएसपी और स्थानीय थाना की पुलिस ने सादी वर्दी में सुभाष चौक से रियाज मारुफ उर्फ बब्लू को गिरफ्तार कर लिया.
काफी समय से चल रहा था फरार
बता दें कि पटना के फुलवारीशरीफ से पीएफआई के गतिविधियों का खुलासा होने के बाद एक टेरर मॉड्यूल सामने आया था. इसके बाद पटना के अतहर और जलालुद्दीन के साथ पूर्वी चंपारण जिला के चकिया के रहने वाले रियाज मारुफ उर्फ बब्लू का नाम सामने आया था. रियाज की तलाश काफी समय से चल रही थी. वह फरार चल रहा था. कई बार छापेमारी भी हुई, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगा. वहीं, फुलवारी टेरर मॉड्यूल से जुड़े पीएफआई के कई सक्रिय सदस्यों को एनआईए और एटीएस की टीम ने पूर्व में गिरफ्तारी की है.
ये भी पढ़ें: G20 Summit 2023: सीएम नीतीश कुमार G20 भोज में शामिल होने के लिए हुए दिल्ली रवाना, PM मोदी से मुलाकात है खास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)