औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले की पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर जिले के रफीगंज के कौआखाप गांव में छापेमारी करने गयी पुलिस ने छापेमारी के दौरान जिले के कई नक्सली कांडों में नामजद अभियुक्त रहे तीन हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार किया है.


इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सुधीर कुमार पोरेका ने बताया कि रफीगंज थानाध्यक्ष को ग्रामीणों द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई थी कि कौआखाप गांव में छोटू रजक के घर पर नक्सलियों का जमावड़ा हो रहा है, जिसमें एरिया कमांडर सुनील लाल खत्री शामिल हैं. जानकारी मिलते ही रफीगंज थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता की नेतृत्व में टीम गठित की गई और जब टीम ने कौआखाप जाकर छोटू रजक के घर में छापेमारी करते हुए एरिया कमांडर व हार्डकोर नक्सली रविरंजन पासवान उर्फ अवधेश पासवान, सुनील जी उर्फ सुनील लाल खत्री, भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तार नक्सलियों के पास से दो सिंगल शॉट स्टैंडगन, दो जिंदा कारतूस और नक्सली पर्चा बरामद किया गया है. सभी गिरफ्तार नक्सली औरंगाबाद और अन्य जिलों के कई नक्सली कांडों में नामजद अभियुक्त रहे हैं. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रविरंजन पासवान पर गोह, उपहारा और गया जिले के कोच थाने में पांच, सुनील खत्री पर रफीगंज, गोह, खुदवा, मुफस्सिल, मदनपुर में 12 मामले और भुवनेश्वर यादव पर गया जिले के आंती थाने में छह मामले दर्ज है.


उन्होंने बताया कि पुलिस तीनों नक्सलियों के रिकॉर्ड को खंगाल रही है. ऐसा माना जा रहा है कि तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी से गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के पथरा गांव में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह की हत्या की जो नक्सलियों द्वारा योजना बनाई गई थी उस मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा.