बिहारः चोरों के पास इतनी बाइक मिली कि पुलिस को ट्रैक्टर से ढोना पड़ा, तीन शख्स को किया गिरफ्तार
भोजपुर जिले में बाइक चोरों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया था अभियान, जिसके बाद मिली कामयाबी.सरगना शेखर कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया, उसके दो साथी भी पकड़ाए.

आराः भोजपुर जिले की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने मंगलवार को तीन शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 15 बाइक भी जब्त की गई है. भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे ने इसकी जानकारी दी. वहीं, अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बरामद किए गए सभी मोटरसाइकिल का सत्यापन किया जा रहा है.
इस मामले में राकेश कुमार दुबे ने बताया कि भोजपुर जिलान्तर्गत विशेषकर आरा शहर में वाहन चोरी की घटना बढ़ रही थी. घटना में संलिप्त गिरोह की पहचान और गिरोह के सदस्यों कि गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर आरा) पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने मेहनत करने के बाद आरा शहर के वाहन चोर गिरोह और मोटरसाइकिल चोरी की घटना में शामिल चोरों की पहचान की गई.
सरगना के बाद पड़के गए उसके दो साथी
इसके साथ ही टीम ने चोरों के विरुद्ध एक अभियान चलाया जिसके दौरान गिरोह के मुख्य सरगना शेखर कुमार को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानेदही पर इसके साथी और सरगना के सक्रिय सदस्य प्राण कुमार और अंजनी कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया.
तीनों युवकों का खंगाला जा रहा आपराधिक इतिहास
इन तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानेदेही पर विभिन्न जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की जहां से चोरी की कुल 15 बाइक को पुलिस ने बरामद किया. पकड़े गए अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी की जा रही है. छापेमारी दल में शामिल टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: सबसे अधिक पटना में मिले नए संक्रमित, चौथे दिन जाकर आंकड़ों में हुई बढ़ोतरी
हाजीपुरः ससुराल में दामाद का दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी से हुआ विवाद तो बाइक में लगा दी आग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

