Making Reels With Weapons: इन दिनों लोगों को रील बनाने का शौक इस कदर हावी हो गया कि कानून का खौफ ही नहीं है. रील बनाने के लिए तरह-तरह की स्टंटबाजी हथियार के साथ की जा रही है. वहीं सोहसराय थाना इलाके कर बौलीपर मोहल्ले में शुक्रवार की दोपहर दो किशोर हथियार और कारतूस के साथ रील बना रहे थे. तभी सोहसराय थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर लड़के भागने लगे, मगर पुलिस ने हथियार के साथ रंगे हाथ उन्हें कड़ लिया.
किशोरों को था रील्स बनाने का शौक
बताया जाता है कि किशोर खुलेआम हथियार लहरा रहे थे और एक किशोर वीडियो बना रहा था, पुलिस ने दोनों किशोर से पूछताछ कर रही है, एक किशोर इसी मोहल्ले के रहने वाला है. तो दूसरा किशोर नईसराय के रहने वाला है, हालांकि दोनों दोस्त हैं और इन दोनों को वीडियो रील बनाने का शौक बहुत है, इसलिए ये हथियार के साथ आज रील बनाने में मस्त था, उधर पुलिस ने गुप्त सूचना पाकर इन्हें मौके से पकड़ लिया.
इस मोहल्ले के स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दोनों किशोर सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न प्रकार का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए डालते थे, किशोर के परिजन ने भी कहा है की समझने के बाद भी यह नहीं समझ रहे थे और इन्हें रील बनाने का पूरा शौक था, दोनों एक साथ ट्यूशन में पढ़ाई भी करते थे, मगर रील को लेकर पढ़ाई में मन भी नहीं लगता था, इसलिए पढ़ाई बंद कर दी.
किशोर से बरामद किया गया हथियार
सोहसराय थाना प्रभारी राजमणि ने बताया कि दोनों किशोर हथियार और कारतूस के साथ रील बना रहे था, सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों किशोर के विरुद्ध कार्रवाई की है. हथियार को बरामद किया गया है. किशोर के मोबाइल की जांच की गई तो कई अहम सबूत और विभिन्न प्रकार के बने रील मिले हैं. इस पर जांच की जा रही है, दोनों के परिजन को सूचना दी गई थी, उन्होंने अपील की कि कानून का उलंघन न कर ऐसा करना अपराध है, रील बनाने से परहेज करें.
ये भी पढ़ेंः Nawadw News: नवादा में अवैध वसूली के आरोप में दो सिपाही समेत तीन गिरफ्तार, बाइक सवार को लगाया था चूना