(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहारः छपरा से ‘रिवॉल्वर रानी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हरकतें जानकर आप भी रह जाएंगे दंग
खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव से महिला को गिरफ्तार किया गया है. लोगों ने अनजान महिला को संदिग्ध हालत में घूमते देखा था. पूछताछ की तो महिला ने रिवॉल्वर निकालकर डराना शुरू कर दिया.
छपराः जिले के खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला गांव में पुलिस ने एक 26 वर्षीय महिला को रिवॉल्वर और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. महिला की पहचान छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के नगरनार गांव की रहने वाली प्रहलाद बघेल की पुत्री सुमित्रा के रूप में की गई है. वह खैरा थाना क्षेत्र के हरेराम टोला में रिवॉल्वर निकालकर लोगों को डरा-धमका रही थी तो लोगों ने उसे पकड़ लिया.
महिला ट्रेन से छपरा आई थी उसके बाद किसी बाइक पर सवार होकर किसी के साथ वह खैरा के हरेराम टोला पहुंची थी. लोगों ने अनजान महिला को संदिग्ध हालत में घूमते देख लिया. पूछताछ की तो महिला ने रिवॉल्वर निकालकर डराना शुरू कर दिया. इसके इसके बाद ग्रामीणों ने खैरा थाना पुलिस को सूचना दी. जानकारी के बाद थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
गांव वालों के साथ उलझ गई थी महिला, लगी थी डराने
थाना अध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि ग्रामीणों ने इस लड़की को अकेले देखकर रोक कर पूछताछ की. जानकारी मिली कि महिला गांव वालों के साथ उलझ गई और डराने धमकाने लगी. पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची. महिला के पास से एक रिवॉल्वर और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एक एंड्रॉयड फोन भी जब्त किया गया है.
वहीं, इस मामले में जिले के एसपी संतोष कुमार ने बताया है कि पूरी घटना की छानबीन की जा रही है. महिला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की रहने वाली है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें-
ललन सिंह ने RJD के शासनकाल पर उठाए सवाल तो भड़कीं रोहिणी, पूछा- 90 से पहले की बात कौन करेगा चाचा?
बिहारः बेटे के शव को भारत मंगाने के लिए तरस रहा परिवार, कुछ दिनों पहले चीन में हुई थी हत्या