मधुबनी: बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में होली के दिन हुए 'नरसंहार' के मुख्य आरोपी प्रवीण झा उर्फ रावण समेत चार आरोपियों को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना के बाद से ही पुलिस को उसकी तलाश थी. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस के डीजीपी एसके सिंघल ने दी है.
18 आरोपियों को किया जा चुका है गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि मधुबनी 'नरसंहार' के पांच आरोपी प्रवीण झा, नवीन झा, मुकेश साफी, भोला सिंह और चंदन झा नेपाल से पकड़े गए हैं. गौरतलब है कि घटना में शामिल 10 आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती हो चुकी है. वहीं, 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पांच लोगों की हत्या मामले में 35 आरोपी बनाए गए हैं, जिनमें से मुख्य आरोपी समेत 23 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब अन्य 12 आरोपितों की पुलिस को तलाश है.
बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मधुबनी 'नरसंहार' में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी. उनका दुख साझा करने के साथ ही उन्होंने छह लाख रुपये की राशि देकर उनकी आर्थिक मदद भी की थी. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि यह घटना पूरी से सत्ता संरक्षित और प्रायोजित है. इस घटना में नामजद एक भी अभियुक्त की अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है?
पुलिस दोषियों को दे रही संरक्षण
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जघन्य 'नरसंहार' के एक हफ्ते बाद भी पुलिस प्रशासन और सरकार सोई हुई है. पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करने की बजाय, उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है. तेजस्वी ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि ऐसी दर्दनाक घटना के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घटना के बारे में पता ही नहीं होता है. उन्होंने इस भयानक नरसंहार पर कोई शोक संवेदना और खेद तक प्रकट नहीं किया.
यह भी पढ़ें -
JDU में शामिल होने की राजकुमार सिंह ने बताई वजह, कहा- चिराग पासवान से कभी नहीं रहा मेरा लगाव
बिहार के मंत्री शाहनवाज हुसैन पर हावड़ा में फेंके गए पत्थर, बीजेपी नेता ने शेयर किया वीडियो