बिहारः पटना पुलिस ने दिखाई ‘दबंगई’, ऑटो को बीच सड़क पर पलटा; महिला और पुरुष समेत कई बच्चे घायल
जख्मी महिला प्रभा देवी ने कहा कि वे परिवार के साथ शादी में शामिल होकर लौट रही थीं. इस दौरान मालसलामी के बाजार समिति मोड़ पहुंचने पर पुलिस ने ऑटो रोक लिया. इसके बाद चालक को पीटने के साथ ऑटो पर डंडा चलाया. इस दौरान ऑटो सड़क पर तीन बार पलट गया.
पटनाः राजधानी पटना में लॉकडाउन के नाम पर फिर एक बार पुलिस की दबंगई दिखी है. रविवार को पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के बाजार समिति मोड़ के पास पुलिस ने एक ऑटो को पलट दिया. इस दौरान ऑटो में सवार महिला, पुरुष और बच्चे घायल हो गए. इस दौरान पुलिस ने चालक की भी पिटाई की.
मीडियाकर्मी के कैमरे को बंद कराने लगे थे पुलिसकर्मी
अपने घर बेगमपुर लौट रही महिला प्रभा देवी ने कहा कि वे सभी शादी में शामिल होकर लौट रही थीं. इस दौरान मालसलामी के बाजार समिति मोड़ पहुंचने पर पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद चालक की पिटाई करने के बाद डंडा ऑटो पर चलाया. इस दौरान ऑटो तीन बार सड़क पर पलट गया. यह सब देख वहां मौजूद एक मीडियाकर्मी इसे कैमरे में कैद करने और मदद करना चाहा था तो उसके साथ भी पुलिस ने अभद्र व्यवहार किया. पुलिसकर्मी कैमरे को बंद कराने की कोशिश करने लगे.
इस मां का दर्द सुनिए. छत्तीसगढ़ के बाद बिहार पुलिस की बर्बरता सामने आई है. आरोप है कि छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार हुआ.आरोप है कि शादी से वापस लौट रहे पूरे परिवार के साथ मार पीट की.वीडियो बना रहे एक शख्स को धमकी भी दी. pic.twitter.com/mUlZgGpzCI
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) May 23, 2021
घायल तीन बच्चों और परिवार को इलाज के लिए भेजा
इधर, पिटाई के बाद दर्द से कराहते मासूम बच्चे, महिला और उसके परिवार को देख स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला. लोगों ने पुलिस के रवैये का कड़ा विरोध भी किया. पुलिस की यह करतूत देख लोगों की भीड़ जुट गई. घटना के बाद बवाल होता देख आरोपित पुलिसकर्मी कृष्णा साह फरार हो गया. इसके बाद मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल तीन मासूम बच्चों और पीड़ित परिवार को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले भोजपुर जिले से भी एक मामला सामने आया था जिसमें पुलिस की दबंगई दिखी थी. पुलिस ने एक महिला के हाथ से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया था और अभद्र व्यवहार किया था.
यह भी पढ़ें-
बिहारः पटना के बिहटा में 7 साल से बंद ऑक्सीजन प्लांट शुरू, एक दिन में 35 टन जंबो सिलेंडर होगा तैयार
बिहारः चक्रवात ‘यास’ से लड़ने के लिए पटना से NDRF की पांच टीम पश्चिम बंगाल गई, हाई अलर्ट जारी