बिहारः वाहन जांच कर रही पुलिस को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; दारोगा, हवलदार और चालक जख्मी
पूरा मामला मखदुमपुर थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार को पुलिस पल्या मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. एक ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार को रोककर जब चालान काटा जाने लगा तो बाइक पर सवार रिटायर्ड आर्मी और उसका बेटा पुलिस से उलझ गया. इसके बाद विवाद बढ़ गया.
![बिहारः वाहन जांच कर रही पुलिस को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; दारोगा, हवलदार और चालक जख्मी Police beaten up by villagers in jehanabad while vehicle investigation Police inspector constable and driver injured ann बिहारः वाहन जांच कर रही पुलिस को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; दारोगा, हवलदार और चालक जख्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/06cc78fc175b5340c6f0749f2695a1b9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जहानाबादः जिले में मखदुमपुर थाना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान हुए विवाद के बाद शुक्रवार को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान दारोगा नितेश कुमार, चालक सिपाही महेश कुमार व हवलदार मुकेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. चालक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
दरअसल, लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मखदुमपुर थाने की पुलिस पल्या मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. जांच अभियान में ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार को रोककर जब चालान काटा जाने लगा तो बाइक पर सवार रिटायर्ड आर्मी और उसका बेटा पुलिस से उलझ गया. देखते देखते विवाद बढ़ गया और स्थानीय लोग भी बाइक सवार के पक्ष में ईंट-पत्थर और डंडे के साथ पुलिस पर टूट पड़े.
इस दौरान लोगों के आक्रोश और अपनी स्थिति कमजोर होता देख पुलिस वहां से भाग खड़ी हुई. हालांकि भागने के दौरान भी लोग हमला करते रहे. एक दारोगा व जवान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे मखदुमपुर सीओ और थानाध्यक्ष भी चोटिल हो गए.
एफआईआर कर तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
इस मामले में एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि इस घटना में मखदुमपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपित युवक संजय कुमार, उसके बेटे मनीष कुमार और पत्नी बेबी देवी को हिरासत में लिया गया है. इन तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. तीनों लोग विशुनगंज ओपी क्षेत्र के काजी बीघा गांव के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-
भभुआ में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस पर पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल; हिरासत में कई लोग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)