हाजीपुरः अक्सर अपने कारनामों से चर्चा में रहने वाली बिहार पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है. अभी आरा का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि वैशाली से वायरल एक वीडियो ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, मामला हाजीपुर के जंदाहा थाना क्षेत्र के चकलाढो गांव का है.


बताया जाता है कि सितंबर 2020 में गांव की 15 वर्षीय एक लड़की का अपहरण किया गया था. घर वालों ने कहा कि उनकी लड़की शौच करने के लिए घर से सुबह निकली थी लेकिन वापस नहीं आई. खोजबीन के बाद पता चला कि गांव के ही कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है. इसके बाद एक सितंबर 2020 को थाने में पड़ोस के चार लोगों को नामजद करते हुए अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई.


लड़की के भाई की पिटाई का किसी ने बनाया वीडियो


मामला दर्ज होने के तीन महीने बाद भी लड़की का कोई पता नहीं चला तो उसके परिजन थाने पहुंचकर इस संबंध में पुलिस से पूछने लगे और खोजने के लिए गुहार लगाने लगे. इसी दौरान पुलिस और थानेदार गायब लड़की के भाई की जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया जो आज जा कर वायरल हो रहा है. एबीपी न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


इस वीडियो और मामले की सच्चाई जानने के लिए हमने सीधे वैशाली एसपी मनीष से संपर्क किया. हालांकि वह इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते रहे. वीडियो देखने के बाद एसपी ने कहा कि यह पुराना मामला है और इसमें कुछ भी हो सकता है. यह कहकर कैमरे पर कुछ बोलने से इन्कार कर दिया.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः पटना के बड़े अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत, इलाज के दौरान छेड़खानी का लगा आरोप


बिहारः लॉकडाउन में ‘अनलॉक’ हुए अपराधी, समस्तीपुर में SBI से दिनदहाड़े करीब 8 लाख की लूट