Police Vehicle Accident: पूर्णिया में कैदी को ले जा रही पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, धू धू कर जली, बंदी के फरार होने की सूचना
Purnia News: घटना मंगलवार सुबह की है. पांच घायल पुलिस वालों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना गाड़ी के पेड़ से टकराने के कारण बताई जा रही.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में मंगलवार को कैदी को ले जा रही एक पुलिस की गाड़ी का बुरी तरह से एक्सीडेंट हो गया. गाड़ी पेड़ से इतनी जोर से टकराई कि बोलेरो धू धू कर जलने लगी. इस हादसे में जहां पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए तो वहीं कैदी द्वारा मौके का फायदा उठाकर फरार होने की बात कही जा रही. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन विश्वसनीय सूत्र की मानें तो कैदी फरार है. वहीं गंभीर पुलिस कर्मियों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां नाजुक हालत में उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
पेड़ से टकराकर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
बताया जा रहा है कि सुबह पूर्णिया के मोहनपुर ओपी से कांड संख्या-10/23 के अभियुक्त को मोहनपुर के सरकारी वाहन से रिमांड के लिए पूर्णिया न्यायालय ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में नगर प्रखंड क्षेत्र के काझा के पास पुलिस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें पांच पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि हादसा कैसे हुआ इसकी स्थिति स्पष्ठ नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है तकनीकी खामी के कारण असंतुलित होकर पुलिस जीप पेड़ से टकराई है.
कैदी के फरार होने की खबर
उधर, सूत्रों की मानें तो जब सभी पुलिसकर्मी बेहोश पड़े थे तो गाड़ी पर सवार कैदी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. कोई अधिकारी इस बारे में नहीं बता रहे हैं कि वैन पर सवार कैदियों का क्या हाल है और वे कहां हैं. फिलहाल जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है. एक्सीडेंट के कारणों का पता लगा रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: खगड़िया में खेत से अचानक निकलने लगा कुछ ऐसा, कड़ाके की ठंड में लूटने पहुंचे ग्रामीण, पुलिस आई तो वो भी हैरान