Bihar Lok Sabha Elections: पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में 10 लाख कैश के साथ राजद प्रत्याशी बीमा भारती के पीए को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बीमा भारती के पीए अरविंद जायसवाल और महावीर मंडल के पास से कैश मिले हैं. दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस रुपौली थाना लेकर आई है. बीमा भारती के पीए को हिरासत में लिए जाने के बाद पूर्णिया में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
बीमा भारती की जीत को लेकर आरजेडी झोंकी पूरी ताकत
बीमा भारती पूर्णिया के रुपौली से 5 बार से विधायक हैं. हाल में सीएम नीतीश कुमार से नाराजगी के बाद जदयू छोड़ राजद में शामिल हुई थीं. जिसके बाद राजद ने बीमा भारती को लोकसभा का टिकट देते हुए पूर्णिया से महागठबंधन का प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से बीमा भारती की जीत को लेकर राजद ने पूरी ताकत झोंकी हुई है. तेजस्वी यादव भी लगातार कैंप कर रहे हैं. इस बीच उनका एक बयान भी काफी सुर्खिया में रहा.
तेजस्वी यादव पूर्णिया में 3 दिनों तक पंचायत पंचायत घूमे और कई जगहों पर रोड शो भी किया. उनके साथ राजद के 40 से अधिक विधायक, 1 विधान पार्षद, 1 राज्यसभा सांसद पूर्णिया में रहकर कैंप कर रहे थे.
पूर्णिया बनी सबसे हॉट सीट
इस चुनाव की सबसे हॉट सीट पूर्णिया है. यहां मुकाबला दिलचस्प बना हुआ है. पूर्णिया में जदयू के संतोष कुशवाहा और राजद की बीमा भारती के साथ पप्पू यादव के बीच कांटे की टक्कर है. पूर्णिया में त्रिकोणात्मक मुकाबला देखने को मिल रहा है. पप्पू यादव ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर मुकाबला रोचक बना दिया है. वहीं, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. सभी की नजर 26 अप्रैल के मतदान और 4 जून के रिजल्ट पर रहेगा.
ये भी पढ़ें: Bihar News: पटना जंक्शन के पास इमारत में लगी भीषण आग, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी