पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में शनिवार को भी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर निजी अंगरक्षकों तौर पर काम कर रहे लोगों के खिलाफ विशेष रूप से कार्रवाई की. पुलिस की इस कार्रवाई के जद में दानापुर विधानसभा से आरजेडी (RJD) विधायक रीतलाल यादव (Ritlal Yadav) के दो निजी अंगरक्षक भी आ गए. पुलिस ने दोनों अंगरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास दो दो नाली, एक पिस्टल, एक रिवाल्वर और 185 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
बरामद किए गए सभी हथियार अवैध
हालांकि, बरामद किए गए सभी हथियार अवैध हैं. बता दें कि जिन अंगरक्षकों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें भीम प्रसाद और विजय कुमार यादव शामिल हैं. दोनों पर अवैध हथियार का इस्तेमाल करने का आरोप है. दरअसल, उनके पास जो हथियार था, उनका बिहारी लाइसेंस नहीं था. ऐसे में दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
बिना लाइसेंस के लेकर घूम रहे थे हथियार
इस संबंध में दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पटना पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें निजी तौर अंगरक्षक लेकर घूम रहे अवैध हथियार धारकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. अवैध जितने भी हथियार जब्त किए जा रहे हैं, सभी का लाइसेंस जम्मू कश्मीर से निर्गत है. वहीं, उनका पटना जिला में पंजीकरण नहीं कराया गया है. इसके बावजूद से लंबे समय से उक्त हथियार को लेकर घूम रहे हैं.
एएसपी ने बताया कि शनिवार को चलाए गए अभियान के दौरान आरजेडी विधायक रितलाल यादव के दो निजी अंगरक्षकों को पकड़ा गया है, जिसमें से एक पालीगंज और दूरसा भोजपुर का रहने वाला है. इनके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया गया है. इस मामले में खगौल थाना में कांड भी दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें -