Bima Bharti News: पूर्व मंत्री बीमा भारती के घर की पुलिस ने की कुर्की, गोपाल यादुका हत्याकांड में फरार है बेटा
Bima Bharti: आरजेडी की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के आवास पर पुलिस ने एक हत्या मामले में कुर्की की कार्रवाई की है. मामले में बीमा भारती के पति और बेटे अभियुक्त हैं.
![Bima Bharti News: पूर्व मंत्री बीमा भारती के घर की पुलिस ने की कुर्की, गोपाल यादुका हत्याकांड में फरार है बेटा Police confiscate property of RJD leader Bima Bharti house in Purnia in Gopal Yaduka murder case Bima Bharti News: पूर्व मंत्री बीमा भारती के घर की पुलिस ने की कुर्की, गोपाल यादुका हत्याकांड में फरार है बेटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/20/a83be29c4b60b24cc7126897a8d3f6c41726830453377624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bima Bharti News: बिहार सरकार की पूर्व मंत्री सह आरजेडी की प्रदेश उपाध्यक्ष मंत्री बीमा भारती के भवानीपुर थाना अंतर्गत बिट्ठा स्थित आवास पर पुलिस शुक्रवार को कुर्की जब्ती के लिए पहुंची. पुलिस ने आवास की कुर्की जब्ती की. कई थानों की पुलिस बीमा भारती के आवास पर पहुंची थी. दरअसल, भवानीपुर के व्यवसाय गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार फरार चल रहे हैं. बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और राजा कुमार हत्याकांड मामले में अभियुक्त हैं.
बता दें कि अवधेश मंडल कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं जबकि राजा कुमार अभी भी फरार है. इससे पहले पुलिस ने बीमा भारती के पटना स्थित आवास और पैतृक गांव के आवास में भी छापेमारी की थी, लेकिन राजा कुमार पुलिस के हाथ नहीं लगा था और अब बीमा भारती के बिठ्ठा स्थित आवास पर कुर्की जब्ती की गई.
चर्चित व्यवसाय गोपाल यादुका हत्याकांड से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि रूपौली उपचुनाव से ठीक पहले भवानीपुर में बीच बाजार में चर्चित व्यवसाय गोपाल यादुका की बदमाशों ने हत्या कर दी थी जिसमें पकड़े गए दो शूटरों ने बड़ा खुलासा किया था. शूटरों ने बताया था कि राजा कुमार ने हथियार और सुपारी की रकम दी थी. इस खुलासे के बाद से पुलिस राजा कुमार की तलाश में है. इस मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल भी आरोपित थे. उन्होंने कोर्ट के समक्ष पहले ही सरेंडर कर दिया है.
मामले में एसपी का आया बयान
पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व विधायक बीमा भारती के पति और पुत्र पर वारंट निकला हुआ था जिसमें पति अवधेश मंडल ने आत्मसमर्पण किया था जबकि पुत्र राजा फरार चल रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद यह कुर्की जब्ती की प्रक्रिया की गई है.
ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: बिहार के लोगों को कैसे मिलेगा रोजगार? प्रशांत किशोर ने 'जनसुराज मॉडल' का किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)