पटना: बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए किन्नर की हत्या मामले का गुरुवार को बिहार पुलिस ने खुलासा किया. साथ ही घटना में शामिल एक अपराधी को पिस्टल और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि लुटेरों की बात नहीं मानने पर किन्नर की हत्या कर दी गई थी. पटना सदर के एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि किन्नर की हत्या करने वाले दो लुटेरे थे. घटना वाले दिन अहले सुबह किन्नर ऑटो से लौट रहा था. उसके साथ ऑटो में एक और यात्री बैठा था.
लूटपाट कर भाग रहे थे लुटेरे
इसी बीट लुटेरों ने उक्त ऑटो को रुकवा कर, पिस्टल दिखाते हुए दोनों यात्रियों को उतरने को कहा. ऐसे में एक यात्री उत्तर कर भाग गया. लेकिन, किन्नर पिस्टल देखने के बाद भी ऑटो से नहीं उतरा. इस बात से नाराज दो की संख्या में रहे अपराधियों में से एक ने गोली चला दी, जिसके लगते ही किन्नर की मौत हो गई. हत्या से पहले दोनों अपराधियों ने एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, कंकड़बाग में एक यात्री से भी लूटपाट भी की थी.
इन घटनाओं के बाद वे राजेंद्र नगर में अन्य घटना को अंजाम देता चाहते थे. लेकिन किन्नर ने ऑटो से नहीं उतर कर और उनसे झगड़ कर उनके रास्ते में रोड़ा अटका दिया. इस बात से नाराज लुटेरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. फिलहाल इस मामले में एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि दूसरा अभी फरार है. गिरफ्तार युवक के पास से एक पिस्टल और लूट का सामान बरामद हुआ है.
यह भी पढ़ें -