आरा में पुलिस मुठभेड़, 2 अभियुक्त फायरिंग में घायल, प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार कर भाग रहे थे दोनों
Police Encounter: घटना के बाद भोजपुर एसपी राज सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली और जख्मी अपराधियों से पूछताछ भी की. दोनों बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है.

Police Encounter In Arrah: बिहार के आरा में रविवार को रोड रेज के दौरान प्रॉपर्टी डीलर को बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार दी. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा और हरि गांव के बीच की है. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे अपराधियों को जगदीशपुर थाना की पुलिस ने जब घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस को देख कर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो अपराधियों को गोली लगी है.
प्रॉपर्टी डीलर को मारी थी गोली
इसके बाद घायल बदमाशों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक जगदीशपुर थाना कौरा गांव निवासी स्व. अनुराग सिंह के 36 वर्षीय पुत्र पप्पू सिंह हैं. पप्पू सिंह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है.
जख्मी प्रॉपर्टी डीलर पप्पू सिंह ने बताया कि वो अपने एक साथी के साथ बक्सर जिले के बगेन गोला अपने गांव से तिलक समारोह में जा रहे थे. इसी बीच कौरा गांव के समीप पीछे से आ रहे अपाची बाइक से ओवर टेक कर मेरे कार के पास आ गया, तभी मैने बोला कि आप लोगों को मरना है. इसी बीच दोनों अपराधियों ने ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग करते हुए मुझे गोली मार दी. इसके बाद जख्मी हालत में मैने जगदीशपुर थाना को सूचना दी और जख्मी हालत में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.
वहीं घटना के बाद भोजपुर एसपी राज सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली और जख्मी अपराधियों से पूछताछ भी की. इस दौरान एसपी राज ने बताया कि कार सवार प्रॉपर्टी डीलर को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर भाग रहे थे. तभी गश्ती पुलिस को सूचना मिली कि दो अपराधी गोली मारकर भाग रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस को देखते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
दो पिस्टल, छह कारतूस भी बरामद
एसपी राज ने बताया कि इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है, जिसमें एक अपराधी का नाम छोटू मिश्रा और दूसरे का विपुल तिवारी है. दोनों का अपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल और छह कारतूस भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Police: बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस ऑफिसर्स का ताबदला, 108 ASP और DSP सहित 2 SP की जगह बदली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
