बिहार में नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, हथियार के साथ 1 गिरफ्तार
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चानन थाना क्षेत्र के चेहरौन कोड़ासी जंगल में हुई. इस दौरान एक हार्डकोर नक्सली को इंसास राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक नक्सली की मुठभेड़ में मौत हो गयी.
लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में गुरुवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया. जबकि एक को पुलिस ने हथियार के साथ दबोच लिया. मिली जानकारी अनुसार पुलिस को जिले नक्सल प्रभावित क्षेत्र चेहरोन कोड़ासी के गोबरदाहा के जंगली इलाके में नक्सलियों के जमा होने की सूचना मिली थी.
पुलिस देखते ही नक्सलियों ने की गोलीबारी
सूचना मिलते ही लखीसराय एसपी अभियान अमृतेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस जंगल में सर्च ऑपरेशन चला ही रही थी कि तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है. जिले के एसपी सुशील कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
पुलिस ने एक नक्सली को किया गिरफ्तार
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चानन थाना क्षेत्र के चेहरौन कोड़ासी जंगल में हुई. इस दौरान एक हार्डकोर नक्सली को इंसास राइफल के साथ गिरफ्तार भी किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से लखीसराय, मुंगेर, बांका और जमुई में नक्सली काफी सक्रिय हो गए हैं.
बीते दिनों मुंगेर में पुलिस ने नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त किया था. जबकि बांका में पुलिस ने सर्च ऑपेरशन चला कर जंगल से भरी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया था. वहीं, जमुई में पुलिस ने नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए बीते दिनों सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसमें एक नक्सली समेत 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें -
नीतीश कैबिनेट के विस्तार के बाद उभरी 'नाराजगी', BJP-JDU के नेता लगा रहे ये आरोप नालंदा में डबल मर्डर, मामूली विवाद में दो लोगों की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस