Bihar News: जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के बलियो श्मशान घाट से पुलिस ने शनिवार की देर शाम लगभग 8 बजे दफन किए हुए एक युवक को शव बरामद किया. मृतक की पहचान सोहजाना मोहल्ले के रहने वाले लोचन यादव के 35 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है. बता दें कि जमुई में एक युवक की हत्या कर उसके शव को श्मशान घाट में बालू के नीचे दफन कर दिया गया था. जो कि दो दिनों से लापता था. 


पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना


दरअसल, झाझा थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिथुन की हत्या कर शव को श्मशान घाट में बालू में दफना दिया गया है. पुलिस को इस कांड में हत्या का शक मृतक के परिजनों पर है. हत्या के बाद मृतक के परिजन घर छोड़कर फरार हैं. बताया जा रहा है कि मिथुन नशे का आदी होने के कारण घर वालों से अक्सर मारपीट किया करता था. 13 जुलाई को पुलिस गुप्त सूचना मिली कि मिथुन की लाश को बलिया शमशान घाट में दफनाया गया है. इस सूचना के बाद झाझा थानाध्यक्ष संजय सिंह पुलिस पदाधिकारी और दलबल के साथ श्मशान घाट पहुंचे.


पुलिस देर शाम श्मशान घाट में सर्च लाइट की मदद से खोजते खोजते बालू के टीले के पास पहुंची और शक के आधार पर लगभग 5 फीट बालू को खोदकर हटाने के बाद मृतक का शव बरामद हुआ. फिलहाल पुलिस शव को बाहर निकलने के बाद अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.


पुलिस को मृतक के भाई और मां पर है शक


जमुई की पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 13 जुलाई को गुप्त सूचना मिली थी कि मिथुन यादव की हत्या उसके भाई इंद्रदेव यादव और उसकी मां ने मिलकर की है. शव को झाझा थाना अंतर्गत खैर घाट सामुदायिक भवन के सामने शमशान घाट के पास बालू में 5 फीट गड्ढे में गाड़ दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के भाई इंद्रदेव यादव और मां के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शव को देखने से प्रतीत होता है कि हत्या गला रेत कर की गई है और साक्ष्य छुपाने के लिए युवक की हत्या कर शव को नदी किनारे श्मशान घाट के बालू में गाड़ दिया गया था.


ये भी पढे़ं: Banka News: बांका में तालाब में स्नान करने गए दो किशोर की डूबकर हुई मौत, मचा कोहराम