Executive Officer Attack: पटना में कार्यपालक पदाधिकारी की पिटाई मामले में पुलिस ने बताई पूरी वारदात, बहुत कुछ किया खुलासा
Arvind Kumar Singh Case: पुलिस पूछताछ के दौरान रवि कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि नागेंद्र राय के लड़कों द्वारा मारपीट की गई है, जिसमें अरविंद कुमार सिंह को बायों आंख एवं कान के पास चोट आई है.
![Executive Officer Attack: पटना में कार्यपालक पदाधिकारी की पिटाई मामले में पुलिस ने बताई पूरी वारदात, बहुत कुछ किया खुलासा Police gave information in case of beating of executive officer Arvind Kumar Singh in Patna Executive Officer Attack: पटना में कार्यपालक पदाधिकारी की पिटाई मामले में पुलिस ने बताई पूरी वारदात, बहुत कुछ किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/58856e4d1b241025360a78d9842a1c681705578223493624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पटना में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की पिटाई (Executive Officer Attack) मामले को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही है. वहीं, इस कांड को लेकर पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें कहा गया है कि दिनांक-16.01.24 को करीब 21.30 बजे दूरभाष पर रूपसपुर थाना को सूचना मिली कि गोला रोड में मून हाईट अपार्टमेन्ट के पास मारपीट हो रही है. थाना द्वारा गश्ती पदाधिकारी एवं 112 को घटनास्थल पर तुरंत भेजा गया. घटनास्थल पर जाने के पश्चात वहां पर पीड़ित पक्ष नहीं पाए गए. पीड़ित पक्ष के द्वारा पुनः फोन कर यह बताया गया कि वे जख्मी अरविंद कुमार सिंह को पारस अस्पताल ले जा रहे हैं.
पुलिस पारस अस्पताल पहुंची तो यह पाया गया कि अरविंद कुमार सिंह जख्मी अवस्था में आईसीयू में थे तथा बयान देने की स्थिति में नहीं थे.
अरविंद कुमार को आई है गंभीर चोट
पुलिस पूछताछ के दौरान रवि कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि नागेंद्र राय के लड़कों द्वारा मारपीट की गई है, जिसमें अरविंद कुमार सिंह को बाए आंख एवं कान के पास चोट आई है और अन्य किसी व्यक्ति के जख्मी होने की बात नहीं बताई गई. उस समय उनके द्वारा कोई प्राथमिकी अंकित नहीं कराई गई तथा दिनांक-17.01.24 को रात्रि करीब 21.30 बजे एक लिखित आवेदन प्राप्त कराया, जिसके वादी विजय कुमार सिंह, पिता परमा सिंह, ग्राम बसंत छपरा, थाना-महमदपुर, जिला-गोपालगंज है. विजय कुमार सिंह जख्मी अरविंद कुमार सिंह के चचेरे भाई हैं. उनके द्वारा प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया कि दिनांक-16.01.24 को 09.30 बजे इनके भाई अरविंद कुमार सिंह जो डोभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, उन पर कुछ अपराधिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है.
इन पर लगा है आरोप
प्राथमिकी में दो लोग क्रमशः 1. तनुज यादव, 2. नयन यादव, दोनों पिता नागेन्द्र यादव, सा०-गोला रोड, थाना-दानापुर, जिला-पटना एवं 15-20 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस के द्वारा उपरोक्त दोनों लोगों के घर पर छापामारी की गई, जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम रंजन कुमार, पिता विजय सिंह, सा०- वैष्णवी पथ रामजयपाल नगर, थाना-रूपसपुर, जिला-पटना को नागेन्द्र राय के घर से गिरफ्तार किया गया, जिनके चेहरे पर जख्म के निशान थे तथा पूछताछ में उसके द्वारा यह बताया गया कि घटना में वह भी शामिल था. रंजन कुमार से जब यह पूछा गया कि कहां इलाज कराया हैं तो उसके द्वारा बताया गया कि उसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में हुआ है. रंजन कुमार के द्वारा यह भी बताया गया कि विपक्षी लोगों के द्वारा इनलोगों के साथ भी मारपीट की गई है.
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की
आगे रिलीज जारी में बताया गया है कि दोनों तरफ से कांड सं0-42/24, दि0-17.01.24, धारा- 147/149/323/324/326/307/34 भा०द०वि० एवं कांड सं0-43/24, दि0-17.01.24, धारा-147/149/323/307/504/506 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया है. कांड अंकित होने के पश्चात घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी का अवलोकन किया जा रहा है और घटनास्थल पर अन्य लोग से पूछताछ की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)