सहरसाः जिले के नवहट्टा प्रखंड की हाटी पंचायत के बराही गांव में एक शख्स को 100 नंबर डायल करना महंगा पड़ गया. पुलिस के एक जवान उदय नाथ शर्मा ने पीड़ित के घर जाकर ना सिर्फ अभद्र व्यवहार किया बल्कि मारपीट भी की. घटना चार जुलाई की ही है जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि एबीपी न्यूज इस वायरल वीडियो की पुस्टि नहीं करता है.
वीडियो में जमादार पीड़ित पर ही गुस्सा उतार रहा है. वह सौ नंबर डायल करने से नाराज था. इस मामले में पीड़ित राहुल यादव ने कहा कि चार जुलाई को दो पड़ोसियों में मारपीट हो रही थी. जब वह बीच बचाव करने पहुंचा तो एक पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट करने लगे. उस दौरान स्थानीय थाना को उसने फोन किया तो सरकारी नंबर स्विच ऑफ था. इसके बाद 100 नंबर पर डायल कर उसने इस संबंध में इसकी शिकायत की थी.
इसके बाद थाना की ओर से पहुंचे जमादार उदय नाथ शर्मा ने घर आकर गाली गलौज करने लगे. कहने लगे कि 100 नंबर पर डायल क्यों किया. सरकार ने फोन नंबर दे दिया तो खिलौना समझ लिया है.
पुलिस ने समझाने की बात कहकर झाड़ा पल्ला
अब पीड़ित राहुल ने इस मामले को लेकर वायरल वीडियो के साथ सहरसा की एसपी लिपी सिंह को आवेदन देकर गुहार लगाई है. इस मामले में नवहट्टा थाना के अध्यक्ष ब्रजेश चौहान ने कहा कि मारपीट और गाली-गलौज की बात नहीं हुई है. सिर्फ पीड़ित राहुल यादव को जमादार के द्वारा समझाया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः मोदी कैबिनेट में JDU को मिली एक सीट पर RJD का तंज, कहा- नीतीश कुमार ने फिर मारी पलटी
बिहारः हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन, CM नीतीश कुमार ने जताया दुख