Bihar Liquor Ban: शराब तस्करी की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची थी पुलिस, धंधेबाजों का जुगाड़ देख कर हो गई हैरान
तस्कर महंगे ब्रांड की शराब सुपौल लाते थे और कई शौकीनों को ऊंची दामों पर बेचा करते थे. इस बात की सूचना जैसे ही उत्पाद विभाग को मिली उन्होंने स्थानीय पुलिस की टीम के साथ छापेमारी की और शराब बरामद किया.
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को बिहार पुलिस ने अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. जिले के सदर थाना से महज कुछ दूरी पर महावीर चौक स्थित दो दुकानों में उत्पाद विभाग और पुलिस की टीम ने देर शाम संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने दोनों दुकानों से भारी मात्रा में शराब बरामद की है. टीम ने सबसे पहले स्थानीय राजा ठाकुर के किराना दुकान और गोदाम में छापेमारी की, जहां से अंग्रेजी शराब बरामद की गई.
महंगी शराब की करते थे तस्करी
किराना दुकान के बाद पुलिस ने राजेश जैन की मुस्कान गिफ्ट कॉर्नर में भी छापेमारी अभियान चलाई, जहां से अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद हुआ. फिलहाल शराब की गिनती की जा रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने महिला सहित दो लोगों को हिरासत में भी लिया है. बताया जाता है यह तस्कर महंगे ब्रांड की शराब सुपौल लाते थे और कई शौकीनों को ऊंची दामों पर बेचा करते थे. इस बात की सूचना जैसे ही उत्पाद विभाग को मिली उन्होंने स्थानीय पुलिस की टीम के साथ दोनों दुकानों में छापेमारी की और शराब बरामद किया.
Bihar Crime: बकाया पैसों की मांग करना पड़ा महंगा, पड़ोसी ने घर में घुसकर की दुकानदार की पिटाई
अनुमंडल पदाधिकारी एवं उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में की गई छापेमारी में बेडरूम में रखे बॉक्स वाले पलंग के नीचे और किचन में छिपा कर रखे 80.75 लीटर प्रीमियम विदेशी शराब को जब्त किया गया. छापेमारी के संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई, जिसमें 12 कार्टून शराब की बरामदगी हुई. 1 महिला सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें -
Madhubani Road Accident: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, बाइक सवार युवक घायल, चालक फरार