पटना: रेप पीड़िता के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलने पहुंची महिला एक्टिविस्ट के साथ सचिवालय थानाध्यक्ष की बदतमीजी का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष हमलावर है. सीपी गुप्ता द्वारा महिला के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने के मामले में विपक्ष ने सरकार और बिहार पुलिस को घेरना शुरू कर दिया है. आरजेडी (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) ने रविवार को तंज कसते हुए कहा कि नीतीश सरकार (Nitish Government) में पुलिसिया राज कायम हो गया है.


सरकार पूरी तरह हो चुकी है फेल 


आरजेडी प्रवक्ता ने कहा, " बार-बार पुलिस महिलाओं को बेइज्जत और प्रताड़ित करने का काम कर रही है. पहले भी इसी थाना प्रभारी ने महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया था. लेकिन जांच में उन्हें क्लीन चिट दे दिया गया. आज फिर उन्होंने वही हरकत की है और सरकार चुपचाप तमाशा देख रही है. आठ साल की बच्ची के साथ रेप होता है, उसकी हत्या हो जाती है और जब पीड़ित परिजन मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाते हैं तो नीतीश कुमार की पुलिस न्याय देने के बजाय बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाती है. यह सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है."


व्हाट इज मोबाइल नंबर तो लड़की ने दिया चप्पल, छपरा में हो गया बवाल, देखें सोशल मीडिया का ये वायरल वीडियो


नीतीश राज में पुलिस हो गई है तानाशाह 


इधर, एलजेपी (रामविलास) प्रवक्ता डॉ विनीत सिंह ने कहा, " मुझे बिहारी होने पर अब शर्म आने लगी है. आठ साल की बच्ची के साथ रेप करके हत्या कर दी जाती है और जब पीड़ित मुख्यमंत्री के पास पहुंचता है तो उनकी पुलिस एक महिला के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करती है. थानाध्यक्ष  सीपी गुप्ता को आखिर क्यों बार-बार क्लीन चिट दे दी जाती है. हर बार वे महिलाओं को बेइज्जत करने का काम करते है. नीतीश राज में पुलिस तानाशाह हो गई है, जिसका शिकार आम लोगों को होना पड़ रहा है."


जानें क्या है पूरा मामला


बताते चलें कि शनिवार को बांका रेप पीड़िता के पिता और एक महिला एक्टिविस्ट सीएम आवास पहुंची थी. लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया, जिसके बाद वे धरने पर बैठ गए. ऐसे में सचिवालय थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता पहुंचे और महिला को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए वहां से हटने को कहा. उन्होंने कहा कि महिला हो महिला की तरह रहो. मालूम हो कि ये पहला मामला नहीं है सीपी गुप्ता इससे पहले भी महिला के साथ बेअदबी करने को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. हालांकि, इस मामले में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी. 


यह भी पढ़ें -


पटना का 'चाबुक' वाला थानेदार! सीपी गुप्ता का फिर आया 'बदतमीजी' करने वाला VIDEO, पिछली बार दे दी गई थी क्लीन चिट


Bihar Politics: नीतीश कुमार जाएंगे दिल्ली या बिहार में ही रहेंगे? तमाम अटकलों पर सुशील कुमार मोदी का आया बड़ा बयान