Bihar News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के फरार तीन गुर्गों को गिरफ्तार करने के लिए बिहार पुलिस इंटरपोल की मदद लेगी. गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी रविवार को दी. एसपी ने कहा कि विदेश में बैठा लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा एसके मीणा उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा को हर हाल में गिरफ्तार कर लाया जाएगा. बिहार पुलिस ने फरार तीन गुर्गों पर इनाम की बड़ी रकम रखी है.


गोपालगंज के एसपी ने दी जानकारी


गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि राजस्थान के राहुल रावत और भूपेंद्र सिंह रावत पर 50-50 हजार का इनाम रखा गया है. वहीं, गैंग को ऑपरेट कर रहे एसके मीणा उर्फ मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा पर एक लाख के इनाम की घोषणा की जा गई है. मयंक उर्फ सुनील मीणा विदेश में छिपा हुआ है. विदेशी हथियारों की तस्करी में तीनों का नाम आया था. लोगों से भी इन गुर्गों के दिखने पर सूचना देने की अपील पुलिस ने की गई है.


कई हथियारों की हुई थी बरामदगी


बता दें कि बीते 22 जुलाई को गोपालगंज के यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाने की पुलिस ने नागालैंड नंबर की एक बस से ऑस्ट्रिया निर्मित चार ग्लोक पिस्टल, आठ मैगजीन के साथ तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया था जिसकी जांच के लिए एनआईए और बिहार एटीएस के अलावा कई एजेंसियां पहुंची थी.


तिहाड़ जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई गिरोह के दो अंतरराज्यीय अपराधियों को गोपालगंज की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताए जाते हैं कि दोनों अपराधी नागालैंड की बस से मोतिहारी और मुजफ्फरपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहें थे.


गिरफ्तार किए गए अंतरराज्यीय अपराधियों की पहचान राजस्थान के अजमेर जिला के बंगलिश वाश थाने के केशरपुरा निवासी पप्पू सिंह के पुत्र कमल राव और मुजफ्फरपुर के गाय घाट थाने के बोवारी गांव निवासी सुनील कुमार के पुत्र संतनु शिवम के रूप में हुई है. वहीं, तीसरे गुर्गे दिनेश सिंह रावत को गोपालगंज की पुलिस ने बिहार एसटीएफ की मदद से राजस्थान से गिरफ्तार किया.


ये भी पढे़ं: Dilip Jaiswal: 'जबकि बीजेपी सैलाब...', दिलीप जायसवाल ने विपक्षी पार्टियां और भाजपा की राजनीति में समझाया फर्क