Nalanda News: नालंदा में घर से बरामद हुआ मां और बेटे-बेटी का शव, मर्डर या सुसाइड के बीच उलझी मौत की गुत्थी
Bihar News: नालंदा के एक घर से पुलिस ने तीन शव बरामद किया है. इस मामले को लेकर गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. पुलिस मामले के हर बिंदु पर जांच कर रही है.
Nalanda Murder: नालंदा के हिलसा थाना इलाके के भट्ट बीघा गांव में रविवार को एक घर से तीन शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद हिलसा डीएसपी सुमित कुमार समेत अन्य पुलिस कर्मी गांव पहुंचे फिर मामले की जांच में जुट गए. शव की पहचान जितेंद्र यादव की पत्नी 35 वर्षीय सरिता कुमारी, 12 पुत्र वर्षीय प्रिंस कुमार और 10 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. इस घटना के बाद पुलिस टेक्निकल टीम से लेकर एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाई है. वहीं, इस घटना को लेकर ग्रामीण कह रहे हैं कि हत्या की गई है, लेकिन पुलिस इसे सुसाइड मान रही है.
कैमरे पर बयान देने से बच रही है पुलिस
इस मामले को लेकर पुलिस कैमरे पर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. बहरहाल, यह हत्या है या फिर आत्महत्या? जांच का विषय है. बताया जा रहा है कि देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है. सुबह देखा गया कि दो बच्चे और महिला फांसी के फंदे से लटक रहे हैं. वहीं, इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. हर तरफ चीख पुकार गूंज रही है. पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है.
शव बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
हिलसा डीएसपी 2 सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. दोनों बच्चे के गला पर निशान है जिससे यह लगता है कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है. पूछताछ में पता चला है कि पति और पत्नी में लगातार झगड़ा होते रहते था. मामला जो भी हो पुलिस जांच में जुटी हुई है. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. पति फरार है. पति पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पति को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: क्राइम बुलेटिन जारी कर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को घेरा, ढहते पुलों का जिक्र कर पूछा सवाल