अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस जवानों पर हमला, दो घायल, निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि शहर में कुख्यात अपराधियों के जुटने की खबर पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस जवानों पर हमला किया गया, जिसमें दो पुलिस जवान घायल हो गये हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार को अपराधियों को गिरफ्तार करने गए पुलिस जवानों पर अपराधियों ने हमला बोल दिया. इस घटना में दो पुलिस जवान घायल हो गए, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी अनुसार दरभंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पुरानी मुसंफी मुहल्ले में इकठ्ठा हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने की रोड़ेबाजी
सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. इस दौरान अपराधियों की धड़-पकड़ होते देख कुछ लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने अपराधियों को पुलिस से बचाने के लिए रोड़ेबाजी भी शुरू कर दी, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए डीएमसीएच लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया.
कुछ भी बोलने से बच रही पुलिस
इधर, मौके की नजाकत को देखते हुए देर रात तक एसएसपी बाबू राम घायल पुलिसकर्मी के साथ रहे. फिलहाल, घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रही है. हालांकि, सूत्रों की मानें तो अपराधी मो.आरजू को लोगों ने पुलिस पर हमला कर अपराधियों को छुड़ा लिया है. लेकिन उसके साथी मो.कैफ को पुलिस हथियार के साथ गिरफ्तार कर नगर थाना ले कर आई है, जहां पूछताछ की जा रही है.
वहीं, पूरे मामले में सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने बताया कि शहर में कुख्यात अपराधियों के जुटने की खबर पर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे पुलिस जवानों पर हमला किया गया, जिसमें दो पुलिस जवान घायल हो गये हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है, वो अब खतरे से बाहर हैं.
यह भी पढ़ें -
शराब माफिया के खिलाफ बिहार पुलिस का बड़ा एक्शन, हरियाणा और झारखंड से की गिरफ्तारी बिहार विधानसभा में उठा नील गायों का मुद्दा, मंत्री बोले- नसबंदी करने की योजना बना रही है सरकार