रोहतास: जिले के संझौली थाना क्षेत्र के सासाराम-आर पथ पर कैदियों को लेकर जा रही पुलिस की जीप एक ट्रक से टकरा गई. रविवार को हुई इस घटना में एक कैदी की मौत हो गई है जबकि कई घायल हो गए हैं. हादसे में चार पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए पहुंचाया गया.
बताया जाता है कि दावथ थाना क्षेत्र से शराब के मामले में राजपुर निवासी राजेश गुप्ता और धवाई गांव निवासी ओम प्रकाश सहित अन्य को दावथ थाना की पुलिस सासाराम कोर्ट लेकर आई थी. कानूनी प्रक्रिया करने के बाद गिरफ्तार कैदियों को पुलिस अपनी जीप में बैठाकर बिक्रमगंज जेल ले जा रही थी.
गैस एजेंसी के पास पहले से ही खड़ा था ट्रक
बिक्रमगंज जेल ले जाने के दौरान ही सासाराम-आर पथ पर संझौली स्थित गैस एजेंसी के सामने तेज गति से आ रही पुलिस जीप के चालक ने वहां पहले से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें राजपुर निवासी राजेश गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं जीप में सवार दूसरे कैदी ओम प्रकाश के अलावा अन्य कैदी व दावथ थाना के सिपाही अमित कुमार दास, कलेश कुमार और चौकीदार अवधेश कुमार सिंह व शिव नारायण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस जीप और ट्रक की हुई जोरदार टक्कर के बाद वहां अफरातफरी मच गई. जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थानों को दी. घटना की सूचना मिलते ही पहुंची संझौली थाना की पुलिस ने लोगों के सहयोग से सभी घायलों को संझौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कुछ घायलों को सासाराम रेफर कर दिया गया. वहीं कुछ को बिक्रमगंज स्थित करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर फिलहाल पुलिस कुछ बताने से बच रही है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Unlock: 6 जुलाई से खुलने लगेंगे शिक्षण संस्थान, इस तरह से तीन चरणों में की गई तैयारी
बिहारः सिवान में पतंग उड़ाने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, सात लोग घायल, गांव में तनाव