Patna ISKCON Temple: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना के इस्कॉन मंदिर में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने किया बल प्रयोग
Shri Krishna Janmashtami: पटना के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी पर भक्तों की भीड़ बेकाबू हो गई. पुलिस ने मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी. वहीं, इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Patna ISKCON Temple: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को राजधानी पटना के इस्कॉन मंदिर में लोगों की भारी भीड़ पहुंची. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई. मंदिर में अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने मंदिर में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी और कंट्रोल करने को लिए बल का भी प्रयोग किया. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पुलिस को करना पड़ा भारी मशक्कत
दरअसल, इस्कॉन मंदिर में सोमवार को भीड़ अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने भीड़ कंट्रोल किया. पुलिस ने मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश को रोक लगा दी थी. भीड़ पर जब कंट्रोल पाया उसके बाद प्रशासन ने दर्शन करने आए लोगों को धीरे-धीरे मंदिर प्रांगण में भेजना शुरू किया और विधि व्यवस्था को दुरुस्त किया.
इस बीच पटना के एसपी ने बताया कि कई थानों की पुलिस को इस्कॉन टेंपल में विधि व्यवस्था स्थापित करने के लिए लगाया गया है. पटना के एएसपी की भी तैनाती की गई है. वहीं, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग नहीं किया गया है जिन लोगों के चोट लगने की बात सामने आ रही है शायद वह भीड़ की वजह से चोटिल हुए हैं. पुलिस ने किसी भी श्रद्धालु पर बल प्रयोग नहीं किया है.
लाखों की जुटी थी भीड़
बता दें कि कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर राजधानी पटना के इस्कॉन टेंपल में भव्य तैयारी देखने को मिली. पिछले साल हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन टेंपल में तकरीबन 7 लाख श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण का दर्शन किया था. आज एक बार फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ टेंपल में दिखी. हालांकि पिछले साल की तैयारी को ध्यान में रखते हुए इस बार पटना प्रशासन ने पहले से ही बड़े पैमाने पर तैयारी कर रखा था. प्रशासन को भीड़ पर काबू पाने के लिए भारी मशक्कत करना पड़ा.
ये भी पढे़ं: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में सूटकेस में मिले बेटी के शव मामले में मां गिरफ्तार, क्राइम पेट्रोल देख की थी हत्या