अरवल: प्रदेश में लागू शराबबंदी कानून (Prohibition Law in Bihar) को लेकर बिहार पुलिस (Bihar Police) के काम का दायरा बढ़ता जा रहा है. शराब और शराब माफियाओं को पकड़ने के साथ-साथ पुलिस पर अब आलू ,प्याज, मुर्गी के चूजे-अंडे, लहसुन और किराना का सामान बेचने की भी जिम्मेदारी आ गई है. इसकी शुरुआत बिहार के अरवल जिले में कलेर थाने की पुलिस करेगी. यहां पुलिस अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़े गए आलू की बिक्री करेगी. वहीं, इससे जो पैसे आएंगे उसे सरकारी खाते में डाल देगी. इस बाबत जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिया है.

  


आलू प्याज बेचने की क्यों आई नौबत ?


दरअसल, कलेर थाने की पुलिस ने हाल के दिनों में दो आलू लदे ट्रकों से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की थी. शराब माफिया पुलिस को चकमा देने के लिए विदेशी शराब की बोतलों को आलू की बोरियों के अंदर छिपा कर उसकी तस्करी कर रहे थे. तभी कलेर थाना की पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. ट्रक से शराब के साथ ही 100 क्विंटल से भी अधिक आलू बरामद किए गए. ऐसे में सड़ने और जल्दी खराब होने जाने वाले आलू की प्रशासन ने नीलामी कराने का फैसला लिया है.


Gopalganj News: डीजे पर भोजपुरी गाना और हाथ में राइफल लेकर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर हो गए लेने के देने


 






बरामद आलू को बाजार में नीलामी के जरिए बेच कर पुलिस सरकार के खाते में पैसे जमा कराएगी. बिहार में यह पहला मौका होगा, जहां पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के अलावा, सामान की बिक्री करती नजर आएगी. इससे पहले ऐसा मामला सामने नहीं आया था. बता दें कि कलेर थाने में इससे पहले भी प्याज, मुर्गी के चूजे, अंडे, लहसुन और किराना सामान के साथ विदेशी शराब बरामद की गई है. ऐसे में अब इन सभी सामानों को मार्केट में नीलाम कराया जाएगा, उससे मिले पैसे को सरकारी खाते में जमा कराया जाएगा.  


शराब के साथ बरामद सामग्रियों की होगी नीलामी


दरअसल, विदेशी शराब के साथ सामानों की नीलामी करने का फैसला एसपी के निर्देश पर अलग-अलग थानों की पुलिस कर रही है. अरवल एसपी राजीव रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पहली बार बरामद आलू की राजसात कराई जाएगी. इसके बाद नीलामी की प्रक्रिया जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में की जाएगी.


यह भी पढ़ें -


Bihar TET Certificate Validity: जानिए- बिहार में टेट की वैलिडिटी अब कितने साल की हो गई है, पहले सिर्फ कितने साल की थी


Bihar Bandh: कटिहार में सड़क पर चाय बेचने लगे छात्र, सिवान में समर्थन में आए RJD विधायक, कहा- खान सर पर पॉलिटिकल प्रेशर