Nalanda News: बिहार के नालंदा में एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया. फर्जी दरोगा लहेरी थाना पहुंचकर गुरुवार को पदाधिकारियों पर रौब झाड़ रहा था. फर्जी दरोगा की बात और कहानी सुनने के बाद इसे लहेरी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया. चौंकाने वाली बात यह है कि पूर्व में लहेरी थाना में रहे थानाध्यक्ष दीपक कुमार अभी वर्तमान में दरभंगा जिले के लहेरियासराय के थानाध्यक्ष बने हैं इसी थाना मे यह फर्जी दरोगा पदस्थापित होने की बात कहकर लहेरी थाना में रौब दिख रहा था.


बता दें कि इससे पहले भी जिले में कई फर्जी पुलिसकर्मी से लेकर फर्जी पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. वहीं, पकड़े गए फर्जी दारोगा की पहचान शेखपुरा जिला के शेखोपुरसराय थाना इलाके के महानंदपुर निवासी सतीश कुमार के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. आरोपी के पास से जब्त मोबाइल से कई खुलासे हुए.


वर्दी वाला फोटो दिखाकर करता था ठगी 


वहीं, गिरफ्तार दारोगा के मोबाइल की जांच की गई तो उसमें कई फर्जी कागजात बने हुए मिले जिस पर जांच की जा रही है. मोबाइल में आरोपी की पुलिस की वर्दी में तस्वीर भी मिली है जिसे भोले भाले लोगों को दिखाकर ठगी करता था. बताया जा रहा है कि फर्जी दरोगा का एक युवती से प्रेम प्रसंग है. मोबाइल की जांच के बाद पता चला कि युवती को भी वह दारोगा बताकर बात करता था.


लहेरी थाना में पैरवी करने पहुंचा था आरोपी


लहेरी थाना में ओडी ड्यूटी में तैनात प्रशिक्षु दारोगा निशा भारती पर शातिर रौब दिखाने लगा था और खुद को 2018 बैच का दारोगा बताते हुए बदमाश अपनी तैनाती लहेरिया सराय में बताया उसके बाद प्रशिक्षु दारोगा निशा भारती लहेरियासराय थानाअध्यक्ष से बात कर इस मामले की जानकारी ली तो वह फर्जी निकला. महिला पदाधिकारी ने जब परिचय पत्र की मांग की तो वह मोबाइल में वर्दी पहने अपना फोटो दिखाया. निशा भारती ने बताया कि यह किसी मामले में पैरवी करने के लिए थाना आया था.


ये भी पढे़ं: Corona Virus: कोविड जांच को लेकर नवादा सदर अस्पताल के फरमान से मरीज सशंकित, क्या है मामला? जानें