Siwan News: प्रेमिका संग भागे प्रेमी को पकड़ने के लिए सीवान में छापेमारी, युवक की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Siwan Love Affair: शादीशुदा प्रेमी अरुण कुमार झारखंड के रांची के बछड़ा गांव का रहने वाला था. एक लड़की को लेकर तीन दिन पहले सीवान आया था. शनिवार की रात की घटना है.
सीवान: प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ने के लिए मुफस्सिल थाना इलाके की संघमित्रा कॉलोनी में शनिवार (26 अगस्त) की रात पुलिस ने छापेमारी की. मुफस्सिल थाने के साथ रांची की पुलिस भी साथ में थी. 40 साल का शादीशुदा प्रेमी शख्स के सीवान में होने की सूचना थी. इसलिए पुलिस छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान यहां से लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया. इस दौरान प्रेमी की छत से गिरने से मौत हो गई. इसको लेकर सीवान सदर अस्पताल में परिजनों ने हंगामा किया.
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि प्रेमी छत से कूदकर भाग गया था. वहीं परिजनों का कहना है पुलिस ने धक्का दिया है. शादीशुदा अरुण कुमार झारखंड के रांची के बछड़ा गांव का रहने वाला था. एक लड़की को लेकर आया था. तीन दिन पहले वह प्रेमिका को लेकर सीवान के संघमित्रा कॉलोनी पहुंचा था. यहां उसकी बहन रहती है. प्रेमिका के परिजनों ने थाने में शिकायत की थी.
इधर रांची की पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद उसने सीवान की पुलिस से संपर्क किया. दोनों जगह की पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर दी. प्रेमी के परिजनों (बहन के घर वाले) का कहना है कि अरुण को पुलिस ने पीटा था. धक्का देने से वह गिर गया जिसकी वजह से मौके पर ही मौत हो गई. बता दें प्रेमी अरुण कुमार के बहनोई का नाम दिनेश राम है. वो अखैनिया गांव के रहने वाले हैं. संघमित्रा कॉलोनी में किराए के मकान में रहते हैं.
पुलिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों से किया इनकार
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने फोन पर बताया कि रांची की पुलिस और मुफस्सिल थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की थी. प्रेमिका को बरामद कर लिया गया. प्रेमी पुलिस को देखकर छत से कूद कर फरार हो गया. सुबह में पता चला कि बगल में कहीं पानी लगा था और उसी में वह डूब गया था. परिजनों का जो आरोप है कि पुलिस के धक्के से मौत हुई है यह गलत है. इस तरह की कोई बात नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नवादा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, दुकान में की गई तोड़फोड़, परिजन बोले- 7 लाख रुपये भी लूटे