बक्सर: नगर के विभिन्न होटल्स और रेस्टोरेंट्स में भारी पैमाने पर शराब को लेकर पुलिस की छापेमारी चल रही. इसी दौरान बुधवार को पुलिस शराब तलाशने पहुंची थी. कमरे में बड़ी संख्या में आपत्तिजनक हालत में प्रेमी युगल जोड़ा और कॉल गर्ल सहित कुछ युवक पकड़े गए. पुलिस की टीम के अलावा बक्सर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, बक्सर डीएसपी गोरख राम एवं सार्जेंट मेजर की जॉइंट ऑपरेशन टीम द्वारा बक्सर नगर के स्टेशन रोड स्थित अलग-अलग होटलों में छापेमारी की गई. होटल के विभिन्न कमरों से आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए अन्य युवक और युवतियों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.


शराब की तलाशी लेने गई पुलिस मिले प्रेमी जोड़े


बताया जा रहा कि इन दिनों नए वर्ष के आगमन और राज्य मुख्यालय द्वारा जारी ऑपरेशन शराब अभियान के तहत बुधवार सुबह से ही बक्सर के विभिन्न रेस्टोरेंट, होटल एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर शराब की तलाश के लिए जांच अभियान प्रारंभ की गई थी. इसी कड़ी में स्टेशन रोड के तीन अलग-अलग होटलों से आपत्तिजनक हालत में युवक युवती महिलाएं पुरुष पकड़े गए हैं. बताया जा रहा कि इसमें कई अन्य प्रदेशों की कॉल गर्ल भी शामिल है. बक्सर के डीएसपी गोरख राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब के नशे में लोग ठहरे हुए हैं. शराब की खेप भी होटलों में लेकर तस्कर छुपे हैं. गुप्त सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी प्रारंभ की गई जहां से शराब तो नहीं मिली, लेकिन संदेहास्पद हालात में प्रेमी युगल जोड़े को पकड़ा गया.


होटल के प्रबंधन से हो रही पूछताछ


इस पर होटलों के प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है. टीम का नेतृत्व कर रहे बक्सर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गाइडलाइन के मुताबिक इन होटलों में जो भी लोग पकड़े गए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है. होटल में जो लोग ठहरे हैं उनकी आईडी का सत्यापन किया जा रहा है. एसडीएम ने बताया कि अभी यह अभियान जारी रहेगा. आश्चर्य की बात यह है कि शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम को आपत्तिजनक हालत में प्रेमी जोड़े एवं कॉल गर्ल के मिले. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि होटलों में इस तरह के धंधे चल रहे हैं जिससे पुलिस प्रशासन को इन होटलों पर नजर रखने की जरूरत है.