हाजीपुर में चल रहा था ‘लाल पानी’ का खेल, दो ठिकानों पर छापेमारी कर 25 लाख रुपये की शराब जब्त
बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर और महनार के हसनपुर गांव में की गई छापेमारी.जब्त शराब को लाया गया थाना, धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए हो रही तलाश.
हाजीपुर: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हाजीपुर की दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार को छापेमारी कर करीब 25 लाख रुपये की शराब जब्त की है. छापेमारी के दौरान पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब के धंधेबाज भागने में कामयाब हो गए जिसकी वजह से गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इन दोनों मामलों में जांच की जा रही है.
पहला मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर गांव का है जहां पुलिस सूचना के बाद छापेमारी के लिए गई थी. यहां पुलिस के आने की भनक लगते ही शराब तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की तो बंद कम कमरे से करीब 25 लाख की विदेशी शराब मिली. इसे जब्त कर थाने लाया गया.
60 लीटर देसी शराब को किया गया जब्त
वहीं, दूसरा मामला महनार थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव का है, जहां देसी शराब के कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि इस गांव में एक झोपड़ी जैसे बने घर में देसी शराब का कारोबार होता है. इसके बाद थाना प्रभारी ने इसकी सूचना गस्ती कर रहे पुलिस अधिकारी को दी. सूचना मिलते ही गस्ती की पुलिस गांव में पहुंची और घर की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के पैकेट को जब्त किया.
पुलिस के आने के पहले ही धंधेबाज फरार
महनार थाने के एसआई गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि थाना प्रभारी से सूचना मिली थी कि हसनपुर दक्षिणी में एक झोपड़ीनुमा घर में देसी शराब का धंधा हो रहा है. उनकी ओर से दी गई सूचना के बाद आदेश पर छापेमारी की गई तो 60 लीटर के आसपास देसी शराब मिली. पुलिस के आने से पहले धंधेबाज फरार हो गया लेकिन उसका नाम नोट कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः बेतिया में पानी में डूबने से चार बच्चों की हुई मौत, ईंट निर्माण के लिए खोदे गए थे गड्ढे
बिहारः ANM छात्रावास की सुरक्षा में चूक, रात के अंधेरे में माशूका से मिलने पहुंचा गया प्रधान लिपिक