Bihar Lockdown: कैमूर में प्रशासन सख्त, नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
डॉक्टर दास ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां सारी सुविधाओं के बावजूद एक हफ्ते में आठ लोगों की मौत हो गई है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सभी को लॉकडाउन का पालन करना जरूरी और अलर्ट रहने की जरूरत भी है.
कैमूरः मोहनिया में अपर एसडीएम संजीत कुमार और मोहनिया थाने की पुलिस ने शुक्रवार को लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों को दौड़-दौड़ाकर पीटा. शुक्रवार की सुबह 11 बजे के बाद पुलिस सड़कों पर निकली. इस दौरान बाजार में कई दुकान खुली थी साथ ही ठेले पर फल और सब्जियों को बेचा जा रहा था.
कई लोग बेवजह बाजारों में भी घूमते नजर आए. सुबह 11 बजे के बाद लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती के साथ दिखी. गौरतलब हो मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में कोविड सेंटर बनाया गया है. एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि लेकिन कोरोना से अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है. इसको देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है.
लॉकडाउन के पालन के साथ अलर्ट रहने की जरूरत
अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर दास ने बताया कि चार मई से अनुमंडल अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां सारी सुविधाओं के बावजूद एक हफ्ते में आठ लोगों की मौत हो गई है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सभी को लॉकडाउन का पालन करना जरूरी और अलर्ट रहने की जरूरत भी है.
प्रशासन सख्ती से करा रहा लॉकडाउन का पालन
मोहनिया अपर एसडीएम संजीत कुमार ने बताया लॉकडाउन का पालन सभी को करना है जिससे कोरोना की चीन को तोड़ा जाए. कुछ लोग लापरवाही बरत रहे हैं. प्रशासन माइकिंग कराकर लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है, लेकिन फिर भी सुबह 11 बजे के बाद जो लोग शटर खोलकर दुकान चला रहे हैं या ठेले पर सामान बेच रहे हैं या बेवजह घूमने पर सख्ती से प्रशासन निपट रहा है.
यह भी पढ़ें-
बिहारः लॉकडाउन पर राजनीति ‘अनलॉक’, ललन सिंह ने कहा- लालू यादव के रास्ते पर नहीं चलें तेजस्वी
बिहारः कोरोना से ‘जंग’ लड़ने को पटना पहुंची सेना की टीम, ESIC बिहटा में 100 बेड पर शुरू होगा इलाज