Bihar News: पुलिस भर्ती अभ्यर्थियों को मिली बड़ी राहत, आंदोलनकारियों के आगे झुका केंद्रीय चयन पार्षद
police candidates: केंद्रीय पार्षद ने पूरे मामले में समान प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर आगे की जानकारी और आगे का आदेश मांगा गया है. केंद्रीय पार्षद ने अभ्यर्थियों की मांगे मान ली हैं.
Bihar Police Recruitment: केंद्रीय चयन पार्षद के खिलाफ आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई है. पार्षद ने अब निर्णय लिया है कि ईडब्ल्यूएस का जो सर्टिफिकेट है, जिस आधार पर यह लोग आंदोलन कर रहे थे. उस सर्टिफिकेट के आधार पर किसी को भी आयोग्य नहीं ठहराया जाएगा. केंद्रीय पार्षद ने बुधवार को कहा कि पूरे मामले में समान प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर आगे की जानकारी और आगे का आदेश मांगा गया है.
केंद्रीय पार्षद ने मानी अभ्यर्थियों की मांग
केंद्रीय पार्षद ने कहा है कि जो भी अभ्यर्थी दौड़ कार्यक्रम में भाग लेंगे, वह जो प्रमाण पत्र लेकर आएंगे उसी आधार पर वह भाग ले सकते हैं, लेकिन उनको आयोग नहीं ठहराया जाएगा यह बड़ी राहत दे दी गई है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने विषयांकित विज्ञापन के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम दिनांक 09.12.2024 से निर्धारित है.
पूर्व प्रकाशित विज्ञापन की कण्डिका 17 में BC एवं EBC आरक्षण को कोटि के अभ्यर्थियों से संबंधित (NCL) की कट-ऑफ तिथि और EWS आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की काल अवधि एवं कट-ऑफ तिथि अंकित न होने के कारण इन प्रमाण पत्रों के लिए कट-ऑफ तिथि आदि पर मार्गदर्शन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश दिया गया है.
नोटिफिकेशन में कही गई ये बात
नोटिफिकेशन में सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि दिनांक 09.12.2024 से आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्रों की काल अवधि अथवा निर्गम तिथि के आधार पर अयोग्य/ असफल घोषित नहीं किया जायेगा. इस पर निर्णय विभाग से प्राप्त निदेश के आलोक में लिया जाएगा. शेष बिंदु पर निर्णय विज्ञापन एवं पूर्व प्रकाशित सूचनानुसार रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः EXCLUSIVE: 'जो हो रहा वो लोग देख रहे हैं...', केंद्र सरकार पर भड़के तेजस्वी यादव