मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में पुलिस ने एक और मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुतलुपुर दियारा में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध हथियार और हथियार बनाने का उपकरण बरामद करते हुए, धंधे में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल सभी के विरुद्ध मुफस्सिल थाना में कांड संख्या 20/22 दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में मुंगेर एसपी जे.जे रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि मिनी गन फैक्ट्री के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी.


तीन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में डीआईयू टीम के साथ कार्रवाई हेतु छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा कुतलुपुर दियारा में छापेमारी की गई. इस दौरान मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ. वहीं, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों में जिले के धरहरा थाना क्षेत्र निवासी संजय महतो, कासिम बाज़ार थाना क्षेत्र निवासी बबलू शर्मा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी कुंदन मंडल शामिल हैं.


Bihar Politics: JDU MLC ने अपनी ही सरकार के फैसले को बताया बेतुका, सुप्रीम कोर्ट के आदेश की दिलाई याद, जानें पूरा मामला


पुलिस की मानें तो गिरफ्तार अपराधियों में से संजय महतो उर्फ कीटो का आपराधिक इतिहास रहा है. वो मुफस्सिल थाना के कांड संख्या 90/21, धरहरा थाना के कांड संख्या 298/18 सहित आर्म्स एक्ट के अभियुक्त है. वहीं, बबलू शर्मा कासिम बाजार थाना के कांड संख्या 133/8 का नामजद अभियुक्त है.


मुंगेर एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच पीस वेस मसिन्दू, दो देसी पिस्टल, एक पीस अर्धनिर्मित पिस्टल, चार पीस मैगजीन, तीन पीस 7.65 एमएम का कारतूस, एक ड्रिल मशीन, 37 पीस छोटा-बड़ा बैरल, दो ट्रिगर, तीन सेड पेपर सहित दो दर्जन से अधिक हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद हुआ है. 


यह भी पढ़ें -


Murder in Patna: गवाही देना शख्स को पड़ा महंगा, अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर ले ली जान


अगर आपको भी है ईयरफोन लगाने की लत तो पढ़ें ये खबर, बिहार में सामने आई चौंकाने वाली घटना