सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र में 1 फरवरी, 2021 को हुए एटीएम कैश वैन से 45 लाख रुपए की लूट और एसआईएस सिक्योरिटी गार्ड की हत्या मामले का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूट के 9 लाख 45 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. गौरतलब है कि अब तक इस मामले में 4 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
मधेपुरा से हुई अपराधियों की गिरफ्तारी
इस संबंध में एसपी मनोज कुमार ने बताया कि 1 फरवरी को हुई इस लूट और हत्या के बाद गठित एसआईटी ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मधेपुरा के सिंघेश्वर से राजेश मंडल को और जदिया के ही रहने वाले श्रवण को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट गया बॉक्स और 9 लाख 45 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों द्वारा कोसी सीमांचल के कई जिलों में लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है. गिरफ्तार सभी अपराधियों पर पहले से भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही लूट की अन्य राशि बरामद कर ली जाएगी.
विरोध करने पर कर दी थी हत्या
दरअसल, 1 फरवरी को 3 अपराधियों ने जिले के जदिया बाजार में एटीएम में कैश डालने आए वैन से 45 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था. वहीं, गार्ड द्वारा विरोध किए जाने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़ें -
इस मंदिर में श्रद्धालु महादेव पर चढ़ाते हैं बैंगन का चढ़ावा, जानें- क्या है इसके पीछे की मान्यता?
JDU नेता ने शेयर की तेजस्वी की बीयर की बोतल पकड़े हुए फोटो, पूछा- शराब बंदी के बाद...